Fire Boltt Wristphone: जेब से निकल कर कलाई पर फिट हो जाएगा ये नया फोन, जानें क्या है खासियत

नई दिल्ली। आज के समय में टेक्नोलॉजी ने स्मार्ट डिवाइस के मार्केट को एक बड़े मुकाम पर पहुंचा दिया है। जहां एक तरफ कंपनियां मोबाईल में एआई जैसी टेक्नोलॉजी को लेकर आ रही हैं, वहीं कुछ कंपनियां 6 इंच के फोन को आपकी कलाई में फिट करने की तैयारी लगी हुई हैं। जी हां, दरअसल […]

Advertisement
Fire Boltt Wristphone: जेब से निकल कर कलाई पर फिट हो जाएगा ये नया फोन, जानें क्या है खासियत

Sachin Kumar

  • January 2, 2024 8:14 pm Asia/KolkataIST, Updated 11 months ago

नई दिल्ली। आज के समय में टेक्नोलॉजी ने स्मार्ट डिवाइस के मार्केट को एक बड़े मुकाम पर पहुंचा दिया है। जहां एक तरफ कंपनियां मोबाईल में एआई जैसी टेक्नोलॉजी को लेकर आ रही हैं, वहीं कुछ कंपनियां 6 इंच के फोन को आपकी कलाई में फिट करने की तैयारी लगी हुई हैं। जी हां, दरअसल हम यहां बात कर रहे हैं फायरबोल्ट(Fire Boltt Wristphone) की। जो जल्द ही अपने कस्टमर्स के लिए एक नया रिस्टफोन लाने की तैयारी में है। इतना ही नहीं कंपनी ने अपनी आधिकारिक वेबसाइट पर इसके बारे में एक ब्लॉग भी शेयर किया है।

Fire Boltt Wristphone

जानकारी के अनुसार, फायर-बोल्ट(Fire Boltt Wristphone) भारत में एक नया रिस्टफोन लॉन्च करेगा, जिससे आप अपने भारी फोन से छुटकारा पा सकते हैं। हालांकि, कंपनी ने इसके फीचर्स और अन्य जानकारी के बारे में कुछ भी शेयर नहीं किया है। मगर कंपनी ने एक ब्लॉग पोस्ट करते हुए इसके बेसिक डिजाइन और टेक्नोलॉजी पर बात की है। बता दें कि इस डिवाइस के एक साइट पर एक पावर बटन और क्राउन भी दिया जाएगा।

मिल सकेगी eSIM की सुविधा

इसके साथ ही ये भी उम्मीद की जा रही है कि इसमें eSIM और डेडिकेटेड ऑपरेटिंग सिस्टम भी होगा। ये फायर-बोल्ट रिस्टफोन फायरओएस पर काम कर सकता है, जो कि आपको सोशल मीडिया ब्राउजिंग, कैब हेलिंग, मल्टीपल ऐप सपोर्ट और फूड ऑर्डर करने का भी ऑप्शन दे सकता है।

Advertisement