Advertisement
  • होम
  • टेक
  • Fanzart Unique Reverse Summer Winter Fan: लग्जरी फैन ब्रांड फैनजार्ट ने बनाया अनोखा पंखा, दिलाएगा गर्मी में सर्दी और सर्दी में गर्मी का एहसास, जानें कीमत, खासियत और शॉपिंग अड्डा

Fanzart Unique Reverse Summer Winter Fan: लग्जरी फैन ब्रांड फैनजार्ट ने बनाया अनोखा पंखा, दिलाएगा गर्मी में सर्दी और सर्दी में गर्मी का एहसास, जानें कीमत, खासियत और शॉपिंग अड्डा

Fanzart Unique Reverse Summer Winter Fan: लग्जरी फैन बनान के लिए मशहूर भारतीय कंपनी ने वेव प्लस पंखे को बाजार में उतारा है. कंपनी के मुताबिक इस सीलिंग फैन की खास बात यह है कि फैन सीधा चलने पर गर्म हवा और उल्टा चलने पर ठंडी हवा देगा. इस पंखे की कीमत करीब 3200 रुपये है और इसे आप ऑनलाइन वेबसाइट www.fanzartfans.com और ऑफलाइन स्टोर्स से खरीद सकते हैं.

Advertisement
Fanzart Unique Reverse Summer Winter Fan
  • August 17, 2019 1:32 pm Asia/KolkataIST, Updated 5 years ago

नई दिल्ली. Fanzart Unique Reverse Summer Winter Fan: लग्जरी पंखा बनाने वाली भारतीय कंपनी फैनजार्ट ने एक अनोखा पंखा बनाया है. जी हां यह पंथा वाकई बाकी पंखों से अलग है क्योंकि इस पंखे से आप गर्मियों में ठंडी हवा और ठिठुरती सर्दियों में गर्म हवा का आनंद ले सकते हैं. फैनजार्ट कंपनी ने इस अनोखे पंखों को नाम दिया है वेव प्लस, जिसका मिकेनिज्म समुद्र की लहरों से प्रभावित है. इस पंखे की कीमत को सुन के तो आपके होश उड़ा जाएंगे. फिलहाल मार्केट में वेव प्लस सीलिंग फैन हाल ही में लॉन्च हुए शओमी के रेडमी K20 प्रो से भी ज्यादा. अगर आप इस पंखे को खरीदना चाहते हैं तो आपको अपनी जेब से सिर्फ 31,990 रुपये में खर्च करने होंगे.

भारत एक ऐसा देश है, जहां पर गर्मी और सर्दी अपनी चर्म सीमा पर पहुंच जाती है. गर्मियों में लोगों का जीना मुश्किल हो जाता है, तो वहीं सर्दियों में आप अपनी रजाई से बाहर निकलने में भी कतराते हैं. फिर तो बस ऐसा लगता है कि आपके घर में गर्मियों में ठंडक और सर्दियों में गर्माहट बनी रहे. इसी को देखते हुए लग्जरी फैन बनाने के लिए मशहूर कंपनी फैनजार्ट ने एक ऐसा ही सीलिंग फैन बनाया है और नाम रखा है वेव प्लस. यह फैन आपको थोड़ा महंगा लगेगा लेकिन इसके काम करने के तरीके के आप कायल हो जाएंगे. कंपनी के मुताबिक वेव प्लस सीलिंग फैन बाकि आम पंखों के मुकाबले 70 फीसद कम बिजली का इस्तेमाल करता है.

गर्मी ठंडी हवा और सर्दी में गर्मी गर्म हवा देता है यह पंखा

फैन बनाने वाली कंपनी फैनजार्ट ने बताया है कि पंखे में तीन स्पीड के ऑप्शन दिए गए हैं. इसमे रिवर्सेबल स्विच भी लगाया है. फैन में कंपनी ने अपना यूनिक समर-विंटर फीचर दिया है. इस फीचर के तहत अगर पंखा एंटी क्लॉकवाइज दिशा में घूमता है तो आपको ठंडी हवा लगेगी और अगर क्लॉकवाइज दिशा में घूमेगा तो आपको गर्म हवा का ऐहसास होगा. यह  वेव प्लस सीलिंग फैन अपने सभी फंक्शन बिना किसी आवाज के करता है और आपके मूड के हिसाब से आपको हवा देता है.

रिमोट कंट्रोल और मॉडर्न डिजाइन

कंपनी ने अपने इस वेव प्लस फैन को ब्राउन ब्यूटी भी कह रही है. वेव प्लस पंखे को ब्राउन लकड़ी से बनाया गया है. इसके तीनों ब्लेड्स थोड़ मुड़े हुए हैं. पंखे में 50 इंच स्वीप और यूनीक एंगल ब्लेड दिया गया है, जो आपकी अब तक की सबसे तेज हवा देगा. वेव प्लस को एकदम मॉडर्न डिजाइन में तैयार किया गया है, जो आपको बिल्कुल भी निराश नहीं करेगा. वहीं बात करें इसके कंट्रोल की तो आप इस सीलिंग फैन को रिमोट से भी कंट्रोल कर सकते हैं. रिमोट की मदद से आप पंखे की स्पीड, फ्रीक्वेंसी, पंखे की घूमने की दिशा और स्लीप टाइमर को कंट्रोल कर सकते हैं. आप इस वेव प्लस सीलिंग फैन को कंपनी की वेबसाइट www.fanzartfans.com या फिर देश में मौजूद 60 स्टोर्स पर से 31,900 रुपये में खरीद सकते हैं.

Realme 5 Pro Price Specifications: भारत में 20 अगस्त को लॉन्चिंग से पहले रियलमी 5 और रियलमी 5 प्रो मोबाइल फोन के स्पेसिफिकेशंस और कीमत के बारे में मिली जानकारी

Xiaomi Redmi Note 8 Pro Features Leaked: शाओमी रेडमी नोट 8 मोबाइल फोन के बारे में आई नई जानकारी, 64 मेगापिक्सल कैमरा और दमदार प्रोसेसर समेत हो सकती हैं ये खूबियां

Tags

Advertisement