नई दिल्ली: अनंत और राधिका मर्चेंट के शादी के दौरान यह खबर सामने आई थी कि मोबाइल नेटवर्क जिओ ने रिचार्ज के दामों में बढ़ोतरी की है. इस खबर को सुनकर जनता काफी निराश हुई और सोशल मीडिया पर इसको लेकर कई मीम्स भी बनने लगे. अब खबर सामने आई है कि जिओ ने अपने यूजर्स के लिए तीन महीने का रिचार्ज प्लान मुफ्त कर दिया है. कितनी है इस खबर में सच्चाई चलिए जानते है.
मैसेजिंग प्लेटफॉर्म व्हट्सप्प पर एक मैसेज तेज़ी से वायरल हो रहा है जिसमें लिखा है कि रिलायंस जियो अनंत अंबानी और राधिका मर्चेंट की शादी की खुशी में जियो यूजर्स को 3 महीने का मुफ्त रिचार्ज प्लान दे रहा है. मैसेज में लिखा गया है कि अगर जियो यूजर्स 3 महीने के लिए फ्री रिचार्ज प्लान खरीदना चाहते है. तो उन्हें मैसेज पर दिए गए लिंक पर टैप करना होगा। आपको बता दें, ये मैसेज पूरी तरह से फर्जी है. रिपोर्ट्स के मुताबिक, रिलायंस जियो ने इस बात की पुष्टि की है कि वह यूजर्स को कोई रिचार्ज प्लान मुफ्त में नहीं दे रही है और ऐसा कोई ऑफर उनकी तरफ से नहीं रखा गया है. कंपनी ने कहा कि ऐसे मैसेज पर भरोसा न करें। मोबाइल यूजर्स इससे बड़े संकट में फंस सकते है.
जियो यूजर्स को इस बात की सलाह दी जाती है कि वे किसी भी वायरल मैसेज पर यकीन न करें। कोई भी मैसेज में दिए गए लिंक पर क्लिक करने से पहले जानकारी की पुष्टि कर ले. इसके अलावा जिओ यूजर्स रिचार्ज केवल My Jio App या UPI से ही करें। कंपनी अगर रिचार्ज प्लान में बदलाव या मुफ्त प्लान करने की घोषणा करती है तो इसकी जानकारी अधिकारिक तौर पर दी जाएगी।