Fact Check: सरकार दे रही है आधार कार्ड पर 4.78 लाख रुपये का लोन, सच या झूठ

नई दिल्ली। भारत में लोग लोन के लिए हमेशा बेचैन रहते हैं। ऐसे में अगर ये लोन सरकार दे रही हो तो, लोग कुछ भी करने के लिए तैयार(Fact Check) रहते हैं। हालांकि, सरकार की तरफ से मिलने वाले लोन को लेकर कई तरह की शर्ते भी होती हैं, जिन्हें मानना पड़ता है। दरअसल, इन […]

Advertisement
Fact Check: सरकार दे रही है आधार कार्ड पर 4.78 लाख रुपये का लोन, सच या झूठ

Nidhi Kushwaha

  • February 2, 2024 4:40 pm Asia/KolkataIST, Updated 10 months ago

नई दिल्ली। भारत में लोग लोन के लिए हमेशा बेचैन रहते हैं। ऐसे में अगर ये लोन सरकार दे रही हो तो, लोग कुछ भी करने के लिए तैयार(Fact Check) रहते हैं। हालांकि, सरकार की तरफ से मिलने वाले लोन को लेकर कई तरह की शर्ते भी होती हैं, जिन्हें मानना पड़ता है। दरअसल, इन दिनों सोशल मीडिया पर एक पोस्ट काफी वायरल हो रहा है जिसमें सरकार की तरफ से आधार कार्ड पर 4,78,000 रुपये तक का लोन देने का दावा किया जा रहा है।

सोशल मीडिया पर किया दावा

बता दें कि व्हाट्सएप, फेसबुक और अन्य सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर एक मैसेज(Fact Check) काफी वायरल हुआ है। इसमें ये दावा किया जा रहा है कि सरकार की तरफ से 4.78 लाख रुपये का लोन मिलेगा। साथ ही ये भी दावा किया जा रहा है कि यह लोन उन सभी लोगों को मिलेगा जिनके पास आधार कार्ड है। यदि इस दावे को सच माना जाए तो देश के 137.9 करोड़ आधार कार्ड धारकों को 4.78 लाख रुपये का लोन मिलेगा।

 

सरकार ने क्या कहा?

प्रेस इंफॉर्मेशन ब्यूरो की फैक्ट चेक(Fact Check) टीम ने एक्स पर पोस्ट के जरिए बताया कि सरकार के नाम पर किया जा रहा ये दावा पूरी तरह से फर्जी है। सरकार इस तरह का कोई लोन नहीं दे रही है। इसलिए, इस तरह के मैसेज के झांसे में न आएं। साथ ही इस तरह के मैसेज के साथ मिलने वाले किसी भी लिंक पर क्लिक करके किसी एप को डाउनलोड न करें और न ही किसी के साथ अपनी बैंक डिटेल्स को शेयर करें। अपने अधार कार्ड का उपयोग किसी को न करने दें।

ये भी पढ़ें-ChatGPT पर अपनी पर्सनल जानकारी शेयर करते समय बरतें सावधानी वरना लीक हो सकता है डेटा

Advertisement