Advertisement
  • होम
  • टेक
  • आज होगा फेसबुक का सबसे बड़ा इवेंट Meta Connect 2024, हैरान कर देने वाले गैजेट्स होंगे लॉन्च

आज होगा फेसबुक का सबसे बड़ा इवेंट Meta Connect 2024, हैरान कर देने वाले गैजेट्स होंगे लॉन्च

नई दिल्ली: फेसबुक का इयरली इवेंट 25 सितंबर 2024 का आज यानी आयोजित किया जाएगा, जिसमें कंपनी कई नए हार्डवेयर प्रोडक्ट्स पेश करने की तैयारी में है। इन प्रोडक्ट्स में वर्चुअल रियलिटी (VR) हेडसेट्स से लेकर स्मार्ट ग्लासेस तक शामिल हैं। वहीं पिछले वर्जन के मुकाबले इनमें कई अपग्रेड टेक्नोलॉजी देखने को मिल सकती हैं। […]

Advertisement
Meta Connect 2024
  • September 25, 2024 4:37 pm Asia/KolkataIST, Updated 3 months ago

नई दिल्ली: फेसबुक का इयरली इवेंट 25 सितंबर 2024 का आज यानी आयोजित किया जाएगा, जिसमें कंपनी कई नए हार्डवेयर प्रोडक्ट्स पेश करने की तैयारी में है। इन प्रोडक्ट्स में वर्चुअल रियलिटी (VR) हेडसेट्स से लेकर स्मार्ट ग्लासेस तक शामिल हैं। वहीं पिछले वर्जन के मुकाबले इनमें कई अपग्रेड टेक्नोलॉजी देखने को मिल सकती हैं।

Meta Quest 2 का अपग्रेडेड वर्जन

कंपनी का एक किफायती VR हेडसेट आज के इवेंट में पेश किया जा सकता है, जिसकी कीमत लगभग 499.99 डॉलर (लगभग 25,000 रुपये) होने की उम्मीद है। इसके साथ ही यह नया हेडसेट Meta Quest 2 का अपग्रेडेड वर्जन होगा और इसमें माइक्रोफोन, कैमरा और AI इंटिग्रेशन जैसे फीचर्स दिए जाएंगे। इस हेडसेट को सबसे पहले अमेरिका और यूरोप में लॉन्च किया जाएगा। इसके अलावा मेटा औरलाइफस्टाइल ब्रांड Ray-Ban के बीच साझेदारी में बने नए स्मार्ट ग्लासेस भी लॉन्च होने की उम्मीद है। वही कहा जा रहा है कि नए Meta-Rayban Smart Glasses में AI से जुड़े फीचर्स देखने को मिलेंगे। यह स्मार्ट ग्लास स्लीक डिजाइन, बेहतर बैटरी लाइफ, ऑडियो परफॉर्मेंस और AI के साथ आएंगे, जो यूजर्स के लिए एक अलग एक्सपीरियंस मिलेगा।

Orion AR Glasses ग्लास

इसके साथ ही मेटा अपने पहले ऑगमेंटेड रियलिटी (AR) बेस्ड ग्लास को भी पेश कर सकती है, जिसे Orion AR Glasses के नाम से जाना जाएगा। इस डिवाइस में Meta Quest की तरह स्मार्ट फीचर्स के साथ ऑग्मेंटेड रियलिटी का एक्सपीरियंस मिलेगा। रिपोर्ट्स के अनुसार इसमें होलोग्राफिक डिस्प्ले भी हो सकता है, जो इसे और भी खास बनाएगा। इन हार्डवेयर डिवाइसेज के अलावा, फेसबुक और इंस्टाग्राम के कुछ नए फीचर्स की घोषणा भी इस इवेंट में हो सकती है। इसके साथ ही मेटा अपने नए ओपन-सोर्स लैंग्वेज मॉडल Llama 3.1 की भी घोषणा कर सकती है। यह इवेंट फेसबुक पर लाइव स्ट्रीम किया जाएगा, जहां दुनियाभर से लोग इसे देख सकते हैं।

यह भी पढ़ें: Meesho Sale 2024 : 27 सितंबर से मिलेंगे धमाकेदार ऑफर्स, बजट कर ले तैयार

Advertisement