Facebook Video Feature: Facebook ने हाल ही में इंस्टाग्राम पर टिक टॉक ऐप जैसा फ़ीचर Reels लॉन्च किया है. टिक टॉक को टक्कर देने के लिए कंपनी लगातार कोशिश कर रही है. इसी क्रम में अब कंपनी फ़ेसबुक में भी टिक टॉक ऐप जैसे फ़ीचर की टेस्टिंग कर रही है. फ़ेसबुक के मुख्य ऐप में शॉर्ट वीडियो क्लिप्स बनाने वाले एक फ़ीचर की टेस्टिंग की जा रही है जो फ़ीड में दिखेगा. ग़ौरतलब है कि ये भारत के लिए ही है. चूँकि भारत में टिक टॉक काफ़ी पॉपुलर था और अब बैन हो चुका है.
फ़ेसबुक के लिए अभी भारत में टिक टॉक यूज़र्स को लुभाने का बेहतरीन मौक़ा है और कंपनी इसे किसी भी क़ीमत पर गवाना नहीं चाहेगी. चाहे इसके लिए कंपनी को टिक टॉक कॉपी ही क्यों न करना पड़े. ये पहला मौक़ा नहीं है कि जब फ़ेसबुक दूसरे ऐप का फ़ीचर अपने ऐप में दे रही है. हाल ही में अमेरिकी सांसदों ने फ़ेसबुक के सीईओ मार्क जकरबर्ग पर दूसरे ऐप के फ़ीचर कॉपी करने और उन्हें बर्बाद करने का गंभीर आरोप लगाया है.
फ़ेसबुक के मेन ऐप के ऊपर कई यूज़र्स को शॉर्ट वीडियोज का ऑप्शन दिखना शुरू हो गया है. धीरे धीरे कंपनी इसका दायरा भी बढ़ा रही है. सोशल मीडिया एक्सपर्ट मैट नवारा ने ट्विटर पर हाल ही में रोनेट माइकल नाम के एक फ़ेसबुक यूज़र का स्क्रीनशॉट पोस्ट किया था. इसमें शॉर्ट वीडियोज का ऑप्शन देखा जा सकता है. ये न्यूज़ फ़ीड में ही है.
इस फीचर के तहत शॉर्ट वीडियो में टेक्स्ट भी ऐज किया जा सकता है. इसके साथ ही टिक टॉक जैसे ही इसमें बैकग्राउंड म्यूज़िक ऐड किया जा सकता है. फ़ेसबुक ने इसी रिपोर्ट पर टेक क्रंच को दिए गए एक स्टेटमेंट में कहा है कि कंपनी हमेशा नए क्रिएटिव टूल्स की टेस्टिंग करता रहता है. शॉर्ट वीडियोज काफ़ी पॉपुलर हैं और कंपनी लोगों को वीडियोज के ज़रिए कनेक्ट होने का तरीक़ा देना चाहती है.
WhastsApp New Feature: WhatsApp लाया नया फीचर, इसकी मदद से अकाउंट को बना सकेंगे डबल सिक्योर
केएल राहुल को दिल्ली कैपिटल्स ने 14 करोड़ रुपये में अपनी टीम में शामिल किया…
धोखाधड़ी और रिश्वतखोरी मामले में गौतम अडानी के खिलाफ अमेरिका में गैर जमानती वारंट जारी…
बिहार के बेगूसराय में रविवार को संभल में हुई घटना पर केंद्रीय मंत्री गिरिराज सिंह…
लखनऊ सुपर जायंट्स (LSG) ने पंत को 27 करोड़ रुपये में खरीदकर इतिहास रच दिया।…
एआर रहमान की वाइफ सायरा बानो ने तलाक को अपनी चुप्पी तोड़ है और कुछ…
संभल में रविवार को जामा मस्जिद का सर्वे करने गई टीम पर पथराव की घटना…