Facebook Video Feature: फेसबुक में भी आ रहा है TikTok जैसा फीचर, जानें इस बारे में सारी जानकारी

Facebook Video Feature: इंस्टाग्राम रील के बाद अब फेसूबुक भी टिकटॉक के शॉर्ट वीडियो की तरह एक फीचर लाने जा रहा है. इस फीचर के आने के बाद फेसबुक युजर्स भी अपने शॉर्ट वीडियो पोस्ट कर क्रिएटिविटी दिखा सकेंगे. फ़ेसबुक के मेन ऐप के ऊपर कई यूज़र्स को शॉर्ट वीडियोज का ऑप्शन दिखना शुरू हो गया है. धीरे धीरे कंपनी इसका दायरा भी बढ़ा रही है.

Advertisement
Facebook Video Feature: फेसबुक में भी आ रहा है TikTok जैसा फीचर, जानें इस बारे में सारी जानकारी

Aanchal Pandey

  • August 19, 2020 12:46 am Asia/KolkataIST, Updated 4 years ago

Facebook Video Feature: Facebook ने हाल ही में इंस्टाग्राम पर टिक टॉक ऐप जैसा फ़ीचर Reels लॉन्च किया है. टिक टॉक को टक्कर देने के लिए कंपनी लगातार कोशिश कर रही है. इसी क्रम में अब कंपनी फ़ेसबुक में भी टिक टॉक ऐप जैसे फ़ीचर की टेस्टिंग कर रही है. फ़ेसबुक के मुख्य ऐप में शॉर्ट वीडियो क्लिप्स बनाने वाले एक फ़ीचर की टेस्टिंग की जा रही है जो फ़ीड में दिखेगा. ग़ौरतलब है कि ये भारत के लिए ही है. चूँकि भारत में टिक टॉक काफ़ी पॉपुलर था और अब बैन हो चुका है.

फ़ेसबुक के लिए अभी भारत में टिक टॉक यूज़र्स को लुभाने का बेहतरीन मौक़ा है और कंपनी इसे किसी भी क़ीमत पर गवाना नहीं चाहेगी. चाहे इसके लिए कंपनी को टिक टॉक कॉपी ही क्यों न करना पड़े. ये पहला मौक़ा नहीं है कि जब फ़ेसबुक दूसरे ऐप का फ़ीचर अपने ऐप में दे रही है. हाल ही में अमेरिकी सांसदों ने फ़ेसबुक के सीईओ मार्क जकरबर्ग पर दूसरे ऐप के फ़ीचर कॉपी करने और उन्हें बर्बाद करने का गंभीर आरोप लगाया है.

फ़ेसबुक के मेन ऐप के ऊपर कई यूज़र्स को शॉर्ट वीडियोज का ऑप्शन दिखना शुरू हो गया है. धीरे धीरे कंपनी इसका दायरा भी बढ़ा रही है. सोशल मीडिया एक्सपर्ट मैट नवारा ने ट्विटर पर हाल ही में रोनेट माइकल नाम के एक फ़ेसबुक यूज़र का स्क्रीनशॉट पोस्ट किया था. इसमें शॉर्ट वीडियोज का ऑप्शन देखा जा सकता है. ये न्यूज़ फ़ीड में ही है.

इस फीचर के तहत शॉर्ट वीडियो में टेक्स्ट भी ऐज किया जा सकता है. इसके साथ ही टिक टॉक जैसे ही इसमें बैकग्राउंड म्यूज़िक ऐड किया जा सकता है. फ़ेसबुक ने इसी रिपोर्ट पर टेक क्रंच को दिए गए एक स्टेटमेंट में कहा है कि कंपनी हमेशा नए क्रिएटिव टूल्स की टेस्टिंग करता रहता है. शॉर्ट वीडियोज काफ़ी पॉपुलर हैं और कंपनी लोगों को वीडियोज के ज़रिए कनेक्ट होने का तरीक़ा देना चाहती है.

WhastsApp New Feature: WhatsApp लाया नया फीचर, इसकी मदद से अकाउंट को बना सकेंगे डबल सिक्योर

Apple Remove Charger Earpods From iPhone: चार्जर और इयरफोन्स के बिना ही आ सकता है नया iPhone, इस साल होगा लॉन्च

Tags

Advertisement