नई दिल्ली. फेसबुक एक बार फिर सवालों के घेरे में है. फेसबुक पर कई बार आरोप लगे हैं कि उनके यूजर्स का डेटा सुरक्षित नहीं है. इक बार फिर ऐसी ही खबर आई है कि फेसबुक के यूजर्स के पासवर्ड भी सुरक्षित नहीं है. क्रेब्स ऑन सिक्योरिटी साइट की रिपोर्ट के अनुसार फेसबुक ने करोड़ों यूजर पासवर्ड को बिना किसी सुरक्षा के प्लेन टेक्स्ट में सालों तक अपने सर्वर पर स्टोर किया है.
इसी के बाद फेसबुक फिर घेरे में आ गया है. पासवर्ड डेटा एन्क्रिप्ट करने की प्रक्रिया से ये बाहर है. इस बात की जांच चल रही है कि कर्मचारियों ने अनएन्क्रिप्टेड पासवर्ड डेटा को लॉग इन करने और आंतरिक सर्वर पर प्लेन टेक्स्ट में स्टोर करने के लिए एप्लिकेशन को कैसे बनाया. कंपनी के एक सूत्र ने बताया कि कुछ 200 मिलियन से 600 मिलियन फेसबुक उपयोगकर्ताओं के पासवर्ड बिना किसी सुरक्षा या एन्क्रिप्शन केसेव थे.
ये पासवर्ड लगभग 20,000 से भी अधिक कंपनियों के कर्मचारियों द्वारा खोजे जा सकते हैं. फेसबुक ने भी इस बात को मान लिया है कि डेटा बिना किसी सुरक्षा के सेव किए गए हैं. इसकी जानकारी मिलते ही एक जांच भी शुरू कर दी गई. फेसबुक का कहना है कि जांच में अब तक कोई संकेत नहीं मिला है कि कर्मचारियों ने डेटा तक पहुंच कर उसका किसी तरह से दुरुपयोग किया है.
फेसबुक ने गुरुवार को कहा कि एक आंतरिक सुरक्षा समीक्षा में पाया गया कि सैकड़ों उपयोगकर्ताओं के पासवर्ड को एन्क्रिप्शन के बिना कंपनी सर्वर पर संग्रहीत किया गया था, लेकिन यह कि कोई पासवर्ड लीक नहीं हुआ था और कंपनी ने कोई संकेत नहीं पाया है कि संवेदनशील डेटा अनुचित रूप से एक्सेस किया गया था.
Womens Premier League 2025: वीमेंस प्रीमियर लीग 2025 के मुकाबले लखनऊ और बड़ौदा में खेले…
Indian Cricket Team: इंग्लैंड का भारत दौरा 22 जनवरी से 12 फरवरी तक चलेगा. इसके…
Cashless Treatment Scheme: केंद्रीय सड़क परिवहन एवं राजमार्ग मंत्री नितिन गडकरी ने मंगलवार को नई…
हैदराबाद से सांसद असदुद्दीन ओवैसी की पार्टी AIMIM भी दिल्ली चुनाव के दंगल में उतर…
Supreme Court: 2015 में दाखिल इस याचिका में जजों के कम वेतन और सेवानिवृत्ति के…
मिनी मुंबई इंदौर से सामने आया है. आपको याद होगा कि कुछ दिन पहले इंदौर…
View Comments
PO63S5X7FS ВИAГРА от 119р. http://novostnoibazar.ru/