Advertisement

फेसबुक पर दिख रहे हैं दीपिका, टॉम क्रूज और रिहाना के पोस्ट, 60 %यूजर्स हुए परेशान

नई दिल्ली: फेसबुक आज यानी 24 अगस्त दुनिया भर के यूजर्स के लिए डाउन रहा। कई यूजर सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर मशहूर हस्तियों के अजीब पोस्ट दिखाने की शिकायत कर रहे हैं। ऐप्स और सेवाओं के डाउनटाइम पर नज़र रखने वाला प्लेटफ़ॉर्म डाउनडेटेक्टर के अनुसार यह समस्या लगभग 11 बजे शुरू होकर दोपहर 1 बजे […]

Advertisement
फेसबुक पर दिख रहे हैं दीपिका, टॉम क्रूज और रिहाना के पोस्ट, 60 %यूजर्स हुए परेशान
  • August 24, 2022 10:49 pm Asia/KolkataIST, Updated 2 years ago

नई दिल्ली: फेसबुक आज यानी 24 अगस्त दुनिया भर के यूजर्स के लिए डाउन रहा। कई यूजर सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर मशहूर हस्तियों के अजीब पोस्ट दिखाने की शिकायत कर रहे हैं। ऐप्स और सेवाओं के डाउनटाइम पर नज़र रखने वाला प्लेटफ़ॉर्म डाउनडेटेक्टर के अनुसार यह समस्या लगभग 11 बजे शुरू होकर दोपहर 1 बजे के आसपास तक अपने चरम पर रही।

60% यूजर्स हुए परेशान

वेबसाइट के अनुसार, 60% यूजर्स ने फेसबुक ऐप पर कई समस्याओं की सूचना दी। वहीं 26% यूजर्स ने फेसबुक फीड और 14% यूजर्स वेबसाइट पर समस्याओं का सामना करने की शिकायत की।

रिपोर्ट ने दी बड़ी जानकारी

आउटेज डिटेक्शन वेबसाइट डाउनडेक्टर ने भी भारतीय यूजर्स की सैकड़ों भारतीय रिपोर्टों की जानकारी दी है। बता दें कि इन्होंने भी इसी तरह की समस्या का सामना किया है। जहां भारत में रिपोर्टें सैकड़ों में हैं, वहीं अमेरिका और ब्रिटेन से आउटेज रिपोर्ट हजारों में हैं।

ट्विटर का लिया सहारा

असामान्य फेसबुक गड़बड़ ने सोशल मीडिया वेबसाइट के यूजरबेस में दहशत पैदा कर दी है। कई यूजर्स का मानना है कि स्पैम किए गए सेलिब्रिटी पोस्ट के पीछे साइबर अटैक का हाथ हो सकता है। हालांकि इस बात का कोई सबूत नहीं है कि वेबसाइट के साथ कोई छेड़छाड़ की गई है या इसे हैक किया गया है।बता दें कि ट्विटर स्पैम किए गए न्यूज फ़ीड के बारे में शिकायत करने वाले यूजर्स की पोस्ट से भरा हुआ है।

लोग हैं परेशान

फेसबुक पर न्यूज फ़ीड के बारे में शिकायत करने वाले यूजर्स की पोस्ट से भरा हुआ है। 43 प्रतिशत यूजर्स ने ऐप के साथ हो रही समस्याओं की जानकारी दी है। इसमें से 40 प्रतिशत ने न्यूजफ़ीड से जुड़ी हुई है और 16 प्रतिशत ने सामान्य रूप से वेबसाइट से संबंधित है। फिलहाल फेसबुक ने अभी तक इस मामले पर आधिकारिक बयान नहीं दिया है। हालांकि जानकारी मिली है कि अभी यह परशानी खत्म हो गई है। जो कि यूज़र्स के लिए भी अच्छी बात है।

 

बिहार में अपना CM चाहती है भाजपा, नीतीश कैसे करेंगे सियासी भूचाल का सामना

Advertisement