नई दिल्ली. फेसबुक मैसेंजर में एक नया फीचर लाने जा रहा है. यह फीचर बहुत काम का है. अगर आपने किसी को गलत मैसेज भेज दिया है तो आप उसे डिलीट कर पाएंगे. मैसेज डिलीट का ऑप्शन तो पहले से भी है लेकिन इस फीचर की खासियत है कि अगर आप मैसेज डिलीट कर देंगे तो वह भी नहीं देख पाएगा जिसको आपने मैसेज किया है. फेसबुक का यह फीचर व्हाट्सएप की तर्ज पर काम करता है. व्हाट्सएप पर गलत मैसेज जाने पर आप इसे डिलीट करते हैं तो यह सामने वाले के पास से भी डिलीट हो जाता है.
फेसबुक का कहना है कि मैसेंजर में अनसेंड का ऑप्शन अगले साल अप्रैल तक आ जाएगा. मीडिया रिपोर्ट्स में कहा गया है कि मार्क जुकरबर्ग ने भेजे गए कुछ मैसेज डिलीट करके भी देखे हैं. मैसेंजर में अनसेंड का बटन नहीं होने के चलते कई बार समस्या हो जाती है. ऐसे में यह फीचर बहुत काम का साबित होने वाला हो सकता है. जेन मंचून वॉन्ग ने ट्विटर पर इसका स्क्रीनशॉट भी भेजा है. जेन मंचून वॉन्ग टेक्नोलॉजी से जुड़ी खबरों पर नजर रखती हैं.
जेन मंचून वॉन्ग द्वारा शेयर किए गए स्क्रीनशॉट में अनसेंड का बटन नजर आ रहा है. फोटो शेयरिंग ऐप इंस्टाग्राम पर यह यह फीचर पहले से ही मौजूद है. इससे यूजर्स को भेजे गए मैसेज, फोटो, वीडियो को डिलीट किया जा सकता है. मैसेज को अनसेंड करने के लिए एक निर्धारित समय दिया जाएगा. Gmail भी अपने यूजर को ई-मेल अनसेंड करने का ऑप्शन देता है. Gmail अनसेंड करने के लिए 30 सेकेंड का वक्त देता है. हालांकि फेसबुक मैसेंजर के अनसेंड टाइम की लिमिट के बारे में अभी पता नहीं चल पाया है.
इंडिया में डाउनलोड होने वाले टॉप 10 Apps, आपके फोन को बनाएंगे स्मार्ट
बांगलादेश के खाद्य संकट को देखते हुए भारत ने नेबरहुड फर्स्ट की पॉलिसी के तहत…
राजा सिंह ने केरल के सबरीमाला मंदिर जाने वाले अयप्पा भक्तों से अपील की है.…
ब्रिटेन की संसद में एक सांसद ने रिपोर्ट पेश करते हुए कहा कि इंग्लैंड में…
Sydney Test: विराट कोहली 12 गेंदों पर 6 रन बनाकर चलते बने. इसके बाद पूर्व…
बचपन से ही हम सुनते आ रहे हैं कि प्राचीन काल में मरे हुए लोगों…
जम्मू-कश्मीर के बांदीपोरा में शनिवार दोपहर बड़ा हादसा हो गया। सेना का ट्रक खाई में…