Facebook Messenger Unsend Message: मैसेंजर में व्हाट्सएप जैसा फीचर ला रहा है फेसबुक, भेजे गए मैसेज भी हो सकेंगे डिलीट

Facebook Messenger Unsend Message: फेसबुक मैसेंजर व्हाट्सएप की तरह एक फीचर पर काम कर रहा है जिससे भेजे हुए मैसेज, वीडियो आदि रिसीव करने के पास से भी डिलीट हो जाएंगे. फेसबुक बहुत जल्द मैसेंजर में यह फीचर जोड़ सकता है.

Advertisement
Facebook Messenger Unsend Message: मैसेंजर में व्हाट्सएप जैसा फीचर ला रहा है फेसबुक, भेजे गए मैसेज भी हो सकेंगे डिलीट

Aanchal Pandey

  • October 16, 2018 1:33 pm Asia/KolkataIST, Updated 6 years ago

नई दिल्ली. फेसबुक मैसेंजर में एक नया फीचर लाने जा रहा है. यह फीचर बहुत काम का है. अगर आपने किसी को गलत मैसेज भेज दिया है तो आप उसे डिलीट कर पाएंगे. मैसेज डिलीट का ऑप्शन तो पहले से भी है लेकिन इस फीचर की खासियत है कि अगर आप मैसेज डिलीट कर देंगे तो वह भी नहीं देख पाएगा जिसको आपने मैसेज किया है. फेसबुक का यह फीचर व्हाट्सएप की तर्ज पर काम करता है. व्हाट्सएप पर गलत मैसेज जाने पर आप इसे डिलीट करते हैं तो यह सामने वाले के पास से भी डिलीट हो जाता है.

फेसबुक का कहना है कि मैसेंजर में अनसेंड का ऑप्शन अगले साल अप्रैल तक आ जाएगा. मीडिया रिपोर्ट्स में कहा गया है कि मार्क जुकरबर्ग ने भेजे गए कुछ मैसेज डिलीट करके भी देखे हैं. मैसेंजर में अनसेंड का बटन नहीं होने के चलते कई बार समस्या हो जाती है. ऐसे में यह फीचर बहुत काम का साबित होने वाला हो सकता है. जेन मंचून वॉन्ग ने ट्विटर पर इसका स्क्रीनशॉट भी भेजा है. जेन मंचून वॉन्ग टेक्नोलॉजी से जुड़ी खबरों पर नजर रखती हैं.

जेन मंचून वॉन्ग द्वारा शेयर किए गए स्क्रीनशॉट में अनसेंड का बटन नजर आ रहा है. फोटो शेयरिंग ऐप इंस्टाग्राम पर यह यह फीचर पहले से ही मौजूद है. इससे यूजर्स को भेजे गए मैसेज, फोटो, वीडियो को डिलीट किया जा सकता है. मैसेज को अनसेंड करने के लिए एक निर्धारित समय दिया जाएगा. Gmail भी अपने यूजर को ई-मेल अनसेंड करने का ऑप्शन देता है. Gmail अनसेंड करने के लिए 30 सेकेंड का वक्त देता है. हालांकि फेसबुक मैसेंजर के अनसेंड टाइम की लिमिट के बारे में अभी पता नहीं चल पाया है.

नहीं लॉन्च हुआ व्हाट्सएप को टक्कर देने आया पतंजलि का किंभो एप, आचार्य़ बालकृष्ण बोले- अभी लगेगा और समय

इंडिया में डाउनलोड होने वाले टॉप 10 Apps, आपके फोन को बनाएंगे स्मार्ट 

Tags

Advertisement