नई दिल्लीः सोशल मीडिया की दिग्गज कंपनी फेसबुक ने पहली बार कंज्यूमर हार्डवेयर के क्षेत्र में हाथ डाला है. फेसबुक ने Facebook Portal और Portal Plus नाम से स्मार्ट डिस्प्ले-स्मार्ट स्पीकर डिवाइस लॉन्च किए हैं. मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, इन प्रोडक्ट्स को लेजर फोकस्ड वीडियो चैटिंग को ध्यान में रखकर तैयार किया गया है. इनकी खास बात यह है कि वीडियो कॉल के दौरान इसमें लगे कैमरे कॉलर को फॉलो करेंगे.
बताया जा रहा है कि फेसबुक पोर्टल और पोर्टल प्लस के लिए अमेरिका में प्री-ऑर्डर शुरू हो चुके हैं. पोर्टल की कीमत जहां 199 (करीब 14 हजार रुपये) डॉलर रखी गई है तो वहीं पोर्टल प्लस की कीमत 349 डॉलर (25 हजार रुपये) होगी. कंपनी इन प्रोडक्ट्स को ई-कॉमर्स वेबसाइट अमेजन पर भी बेचने की तैयारी कर रही है. सूत्रों की मानें तो बाजार में इनका मुकाबला अमेजन के आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस से लैस डिवाइस ‘एलेक्सा’ और गूगल के ‘गूगल होम’ से होगा. फेसबुक पोर्टल स्मार्ट डिस्प्ले पर फेसबुक ब्राउज़ किया जा सकता है. वीडियो देखे जा सकते हैं. साथ ही गाने भी सुने जा सकते हैं. कंपनी का दावा है कि इनके निर्माण में सिक्योरिटी और प्राइवेसी के साथ कोई समझौता नहीं किया गया है.
क्या है फेसबुक पोर्टल और पोर्टल प्लस में खास?
दोनों ही डिवाइस आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस और स्मार्ट साउंड टेक्नोलॉजी से लैस डिवाइसेज़ हैं. कंपनी का दावा है कि वीडियो कॉलिंग के दौरान हैंड्स फ्री एक्सपीरिएंस और कैमरे के कॉलर को फॉलो करने वाले फीचर आपको इसका दीवाना बना देंगे. इन डिवाइस की मदद से अधिकतर 7 लोगों को ग्रुप कॉलिंग की जा सकती है. इसमें वॉयस कंट्रोल फीचर भी दिया गया है. यानी आप अपनी आवाज से इन्हें शुरू कर सकते हैं और आवाज से ही इन्हें कमांड दे सकते हैं. कहा जा रहा है कि इसमें अमेजन के एलेक्सा की कमांड सपोर्ट की के फीचर भी काम करेंगे. इनके फ्रंट कैमरे को आप सिर्फ एक टैप से डिसेबल कर सकते हैं. कैमरा लॉक करने के लिए पासवर्ड दिए गए हैं. यह कैमरे फेशियल रिकॉगनाइजेशन नहीं है. इसके जरिए की जाने वाली बात पूरी तरह सिक्योर है क्योंकि आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस से लैस कैमरे किसी भी कॉल का डेटा फेसबुक के सर्वर के पास नहीं जाएगा.
5 करोड़ फेसबुक अकाउंट हैक, अब 219 रुपये में बेच रहे हैं हैकर ये डेटा
UGC द्वारा प्रस्तुत नए मसौदे के अनुसार, उद्योग के विशेषज्ञों के साथ-साथ लोक प्रशासन, लोक…
अग्निवीर रैली का कार्यक्रम 10 जनवरी 2025 से शुरू होकर 19 जनवरी 2025 तक चलेगा।…
एलन मस्क ने साल 2022 में ट्विटर खरीदने के बाद इसका नाम बदलकर एक्स कर…
तिरुपति/विशाखापट्टनम। आंध्र प्रदेश के तिरुपति बालाजी मंदिर में हुई भगदड़ की घटना में मरने वालों…
प्रीतिश नंदी के निधन से बॉलीवुड में शोक की लहर दौड़ गई है। इस बीच…
POCO कंपनी ने बॉलीवुड एक्टर अक्षय कुमार को अपना ब्रांड एंबेसडर बनाया है। कंपनी का…