Advertisement
  • होम
  • टेक
  • फेसबुक ने वीडियो कॉल के लिए लॉन्च किए Portal और Portal Plus, स्मार्ट कैमरे से लैस ये डिवाइस कॉलर को करेंगे फॉलो

फेसबुक ने वीडियो कॉल के लिए लॉन्च किए Portal और Portal Plus, स्मार्ट कैमरे से लैस ये डिवाइस कॉलर को करेंगे फॉलो

Facebook launches Portal and Portal Plus: कंज्यूमर हार्डवेयर के क्षेत्र में फेसबुक ने नई कोशिश की है. फेसबुक ने 'पोर्टल' और 'पोर्टल प्लस' नाम से दो डिवाइस लॉन्च किए हैं. स्मार्ट डिस्प्ले-स्मार्ट स्पीकर से लैस इस डिवाइस के कैमरे वीडियो कॉल के दौरान कॉलर को फॉलो करेंगे. साथ ही इसमें लैस हैं कई लेटेस्ट फीचर्स.

Advertisement
Facebook launches Portal and portal plus smart displays
  • October 8, 2018 11:20 pm Asia/KolkataIST, Updated 6 years ago

नई दिल्लीः सोशल मीडिया की दिग्गज कंपनी फेसबुक ने पहली बार कंज्यूमर हार्डवेयर के क्षेत्र में हाथ डाला है. फेसबुक ने Facebook Portal और Portal Plus नाम से स्मार्ट डिस्प्ले-स्मार्ट स्पीकर डिवाइस लॉन्च किए हैं. मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, इन प्रोडक्ट्स को लेजर फोकस्ड वीडियो चैटिंग को ध्यान में रखकर तैयार किया गया है. इनकी खास बात यह है कि वीडियो कॉल के दौरान इसमें लगे कैमरे कॉलर को फॉलो करेंगे.

बताया जा रहा है कि फेसबुक पोर्टल और पोर्टल प्लस के लिए अमेरिका में प्री-ऑर्डर शुरू हो चुके हैं. पोर्टल की कीमत जहां 199 (करीब 14 हजार रुपये) डॉलर रखी गई है तो वहीं पोर्टल प्लस की कीमत 349 डॉलर (25 हजार रुपये) होगी. कंपनी इन प्रोडक्ट्स को ई-कॉमर्स वेबसाइट अमेजन पर भी बेचने की तैयारी कर रही है. सूत्रों की मानें तो बाजार में इनका मुकाबला अमेजन के आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस से लैस डिवाइस ‘एलेक्सा’ और गूगल के ‘गूगल होम’ से होगा. फेसबुक पोर्टल स्मार्ट डिस्प्ले पर फेसबुक ब्राउज़ किया जा सकता है. वीडियो देखे जा सकते हैं. साथ ही गाने भी सुने जा सकते हैं. कंपनी का दावा है कि इनके निर्माण में सिक्योरिटी और प्राइवेसी के साथ कोई समझौता नहीं किया गया है.

क्या है फेसबुक पोर्टल और पोर्टल प्लस में खास?
दोनों ही डिवाइस आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस और स्मार्ट साउंड टेक्नोलॉजी से लैस डिवाइसेज़ हैं. कंपनी का दावा है कि वीडियो कॉलिंग के दौरान हैंड्स फ्री एक्सपीरिएंस और कैमरे के कॉलर को फॉलो करने वाले फीचर आपको इसका दीवाना बना देंगे. इन डिवाइस की मदद से अधिकतर 7 लोगों को ग्रुप कॉलिंग की जा सकती है. इसमें वॉयस कंट्रोल फीचर भी दिया गया है. यानी आप अपनी आवाज से इन्हें शुरू कर सकते हैं और आवाज से ही इन्हें कमांड दे सकते हैं. कहा जा रहा है कि इसमें अमेजन के एलेक्सा की कमांड सपोर्ट की के फीचर भी काम करेंगे. इनके फ्रंट कैमरे को आप सिर्फ एक टैप से डिसेबल कर सकते हैं. कैमरा लॉक करने के लिए पासवर्ड दिए गए हैं. यह कैमरे फेशियल रिकॉगनाइजेशन नहीं है. इसके जरिए की जाने वाली बात पूरी तरह सिक्योर है क्योंकि आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस से लैस कैमरे किसी भी कॉल का डेटा फेसबुक के सर्वर के पास नहीं जाएगा.

5 करोड़ फेसबुक अकाउंट हैक, अब 219 रुपये में बेच रहे हैं हैकर ये डेटा

Tags

Advertisement