फेसबुक ने लॉन्च किया डेटिंग एप, इस तरह ढूंढ सकेंगे अपना मनपसंद पार्टनर

फेसबुक ने अपना डेटिंग एप लॉन्च किया है जिसपर आपको अपनी पसंद की डेट मिल सकती है या फिर शायद लाइफ पार्टनर भी. इसमें खास ये है कि यूजर को उनकी पसंद के हिसाब से मैच की चॉयस दी जाएगी. वे अपने हिसाब से अपने डेट को पसंद कर सकते हैं.

Advertisement
फेसबुक ने लॉन्च किया डेटिंग एप, इस तरह ढूंढ सकेंगे अपना मनपसंद पार्टनर

Aanchal Pandey

  • September 21, 2018 6:35 pm Asia/KolkataIST, Updated 6 years ago

नई दिल्ली. विश्व के जाने माने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म फेसबुक में अब तक आप दोस्तों को ढूंढकर या नए दोस्त बनाकर उनके साथ चैटिंग करते थे या तस्वीरें और विचार शेयर करते थे. लेकिन अब फेसबुक एक नया फीचर लेकर जल्द आपके पास आ रहा है जिससे आप ऑनलाइन डेटिंग के अलावा लाइफ पार्टनर भी ढूंढ सकते हैं. मार्केट में बंबल और टिंडर जैसे कई डेटिंग एप पहले से उपलब्ध हैं. ऐसे में फेसबुक के साथ उनकी कड़ी टक्कर देखने को मिल सकती है.

फेसबुक ने कुछ समय पहले इसको लेकर घोषणा भी की थी और अब इस एप के लिए सबसे पहले टेस्टिंग कोलंबिया में शुरु भी हो गई है. 81 वर्ष और इससे अधिक उम्र के युवा इसका फायदा उठा सकेंगे. हालांकि डेस्कटॉप यूजर्स को इस सर्विस का फायदा नहीं मिलेगा. फिलहाल ये सेवा बिलकुल मुफ्त उपलब्ध कराई जा रही है. फेसबुक के प्रॉडक्ट मैनेजर नाथन शार्प ने द वर्ज को दिए एक इंटरव्यू में बताया कि, ‘डेटिंग एक ऐसी चीज है, जिसे सालों से हमने फेसबुक पर होते हुए देखा है और अब बस हमने इसे और आसान बना दिया है ताकि ज़्यादा से ज़्यादा लोग इसका हिस्सा बनें. हमने सोचा कि यही सही वक्त है.’ 

वहीं ये अन्य डेटिंग एक टिंडर और बम्बल से काफी अलग भी है. इसमें खास ये है कि यूजर को उनकी पसंद के हिसाब से मैच की चॉयस दी जाएगी. वे अपने हिसाब से अपने डेट को पसंद कर सकते हैं.

सलमान खान के बिग बॉस 12 में पहली कप्तानी को लेकर घमासान, सोमी खान, सबा खान, रोशमी और कृति वर्मा आपस में भिड़े

OMG मलाइका अरोड़ा करवाने जा रही हैं Hips का इंश्योरेंस, डेटिंग लाइफ से जुड़े बोल्ड राज से भी उठाया पर्दा

Tags

Advertisement