Advertisement
  • होम
  • टेक
  • भारत में फेसबुक के नए MD और वाइस प्रेसीडेंट होंगे अजीत मोहन

भारत में फेसबुक के नए MD और वाइस प्रेसीडेंट होंगे अजीत मोहन

हॉटस्टार के सीईओ अजीत मोहन अगले साल से फेसबुक के साथ नई पारी शुरू करने जा रहे हैं. फेसबुक ने अजीत मोहन को कंपनी का इंडिया वाइस प्रेसीडेंट और एमडी नियुक्त किया है. अजीत मोहन फिलहाल हॉटस्टार के सीईओ हैं.

Advertisement
Ajit Mohan to join Facebook
  • September 24, 2018 8:18 pm Asia/KolkataIST, Updated 6 years ago

नई दिल्ली: सोशल नेटवर्किंग साइट फेसबुक ने अजीत मोहन को मैनेजिंग डायरेक्टर और इंडिया यूनिट का वाइस प्रेसीडेंट नियुक्त करने का ऐलान किया है. अजीत मोहन इससे पहले हॉटस्टार के सीईओ थे. फेसबुक को भारत में नए प्रमुख की काफी लंबे समय से तलाश थी. अजीत मोहन अगले साल की शुरूआत में फेसबुक के साथ अपनी नई पारी शुरू कर सकते हैं. भारत में फेसबुक का यह पद काफी लंबे समय से खाली पड़ा था.

फेसबुक ने खासतौर पर अजीत मोहन के लिए भारत में यह पद सृजित किया है. इससे पहले भारत में फेसबुक का वाइस प्रेसीडेंट का पद नहीं था. अजीत मोहन का काम भारत में फेसबुक की रणनीति को लागू करना होगा. फेसबुक ने एक बयान जारी कर यह जानकारी दी. फेसबुक द्वारा जारी बयान में कहा गया है कि यह नया स्ट्रक्चर है जिसमें फेसबुक के भारत के प्रमुख एशिया पैसेफिक को रिपोर्ट न कर सीधे मेनलो पार्क में रिपोर्ट करेंगे.

अजीत मोहन भारत की सीनियर टीम को लीड करेंगे. अजीत मोहन की नियुक्ति पर फेसबुक के बिजनेस और मार्केटिंग पार्टनरशिप के वीपी डेविड फिशर ने कहा कि हमारे लिए भारत सबसे बड़े रणनीतिक देशों में से एक है. इस लिहाज से भारत में निवेश बहुत ही महत्वपूर्ण है.

अजीत मोहन मैकेंजी के एल्युमनी हैं और उन्होंने न्यूयॉर्क ऑफिस में कई मीडिया कंपनियों के साथ फेलो के तौर पर काम किया है. अजीत मोहन जॉन्स हॉपकिंस यूनिवर्सिटी से ग्रेजुएट हैं. इसके आलावा उन्होंने पेनसिल्विया यूनिवर्सिटी के व्हार्टन स्कूल से भी पढ़ाई की है. फेसबुक का मानना है कि अजीत मोहन के जुड़ने से भारत में उसकी योजनाओं का तेजी से विस्तार होगा. 

एक्शन में Whatsapp,फेक मैसेज को रोकने के लिए भारत में शिकायत निपटान अधिकारी नियुक्त

फेसबुक ने लॉन्च किया डेटिंग एप, इस तरह ढूंढ सकेंगे अपना मनपसंद पार्टनर

Tags

Advertisement