Advertisement
  • होम
  • टेक
  • Facebook Account Value: फेसबुक अकाउंट को बंद करने की कीमत जानकर भौचक्के रह जाएंगे

Facebook Account Value: फेसबुक अकाउंट को बंद करने की कीमत जानकर भौचक्के रह जाएंगे

Facebook Account Value: एक शोध में मालूम हुआ है कि अगर आम लोगों से उनका फेसबुक अकॉउंट एक साल के लिए बंद करने को कहा जाए तो इसकी औसत कीमत वह 70 हजार रुपये लगाएंगे. इस शोध के लिए हुई नीलामी में वाकई में एक साल के लिए फेसबुक छोड़ने के लिए एक शख्स को भुगतान किया गया.

Advertisement
facebook
  • December 21, 2018 11:18 am Asia/KolkataIST, Updated 6 years ago

नई दिल्ली. आज के समय में लोगों की जिंदगी सोशल मीडिया के इर्द गिर्द घूमती है. स्थिति ऐसी है कि अगर किसी से कहा जाए कि वह सोशल मीडिया को पूरी तरह त्याग दे तो शायद ही वह इसके लिए तैयार होगा. अगर सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म फेसबुक से हटने या अपना अकाउंट एक साल तक डीएक्टिवेट करने के ऐवज में कोई आपको पैसों का ऑफर करे तो आप अपने फेसबुक अकाउंट की कितनी कीमत लगाएंगे. ये अगर आप नहीं बता पा रहे तो कोई बात नहीं लेकिन हाल में हुए एक शोध के मुताबिक अगर किसी यूजर को एक साल तक फेसबुक दूर रहने के लिए कहा जाए तो उसके लिए इसकी औसत कीमत वह 1,000 डॉलर यानी 70,000 रुपये लगाता है. शोधकर्ताओं ने इस आंकड़े को पाने के लिए बोली लगवाई है.

गौरतलब है कि दुनिया भर में फेसबुक के 2.2 अरब से ज्यादा यूजर्स हैं. फेसबुक छोड़ने के लिए जब कीमत लगाई गई मिडवेस्टन कॉलेज में 122 छात्रों के बीच सर्वे में एक सप्ताह के लिए औसतन 37 डॉलर की बोली लगी, इसके हिसाब से एक साल का औसत 1,511 से 1,908  डॉलर जोड़ा गया.  इसके अलावा मिडवेस्टन शहर में 133 छात्रों और 138 अडल्ट्स के बीच सर्वे में सालाना औसत 2,076 डॉलर और वयस्कों के समूह का औसत 1,139 डॉलर रहा. इससे कंबाइंड औसत 1000 डॉलर रहा.

शोध के लिए की गई इस नीलामी के लिए एक यूजर को वाकई में एक साल के लिए फेसबुक छोड़ने के लिए भुगतान किया गया. फेसबुक से जुड़े इस रिसर्च के मुख्य राइटर ओहियो स्थित केनयन कॉलेज के अर्थशास्त्र के प्रफेसर जे कॉरिगन है. कॉरिगन का कहना है कि आम लोग अकसर ही फेसबुक पर काफी घंटे लगाते हैं. इस वक्त की कीमत लगाई जानी चाहिए.

Merry Christmas 2018 Gift Idea: क्रिसमस पर अपने दोस्तों और करीबियों को इन गिफ्ट को देकर करें विश

Donald Trump on Google Facebook Twitter: इंटरनेट के जरिए बदली जा रही है आपकी राजनीतिक सोच, अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने खुद बताया

Tags

Advertisement