Advertisement

अमेजन की धामकेदार डील, वन प्लस के इस फोन पर मिलेगी तगड़ी छूट

अमेजन की धमाकेदार डील, वन प्लस के इस फोन पर मिलेगी तगड़ी छूट नई दिल्ली। इस समय अमेजन पर धमाकेदार लिमिटेड टाइम डील दी जा रही है। वनप्लस के स्मार्टफोन को अब आप बेहद ही कम कीमत में खरीद सकते हैं यह सेल आपको आधे से भी ज्यादा की छूट प्राप्त करवा रही है। वन […]

Advertisement
अमेजन की धामकेदार डील, वन प्लस के इस फोन पर मिलेगी तगड़ी छूट
  • November 27, 2022 12:49 pm Asia/KolkataIST, Updated 2 years ago

अमेजन की धमाकेदार डील, वन प्लस के इस फोन पर मिलेगी तगड़ी छूट

नई दिल्ली। इस समय अमेजन पर धमाकेदार लिमिटेड टाइम डील दी जा रही है। वनप्लस के स्मार्टफोन को अब आप बेहद ही कम कीमत में खरीद सकते हैं यह सेल आपको आधे से भी ज्यादा की छूट प्राप्त करवा रही है। वन प्लस का 5जी फोन इतने सस्ते दामों में सिर्फ अमेजन में ही उपलब्ध है। हम आपको बता दें कि, यह डील लिमेटेड टाइम के लिए ही है।

किस फैन पर मिल रही है छूट?

इस धमाकेदार डील के चलते आप वन प्लस के प्रीमियम स्मार्टफोन OnePlus 10 pro 5G को MRP से बेहद ही कम कीमत में प्राप्त कर सकतेहैं यह फोन 71,999 रुपए की एमआरपी के साथ आता है। सेल में इसकी कीमत घटकर 66,999 रुपए हो गई है, आगर इस फोन को खरीदने के लिए आप CITI बैंक का कार्ड इस्तेमाल करते हैं तो आपको 6 हजार रुपए की अतिरिक्त छूट प्राप्त होगी। यह फोन आपको 13,300 रुपए तक के एक्सचेंज बोनस भी प्राप्त करवा रहा है।

इन बातों का रखें ध्यान

आपको यह बात ध्यान में रखनी है कि, पुराने फोन के बदले प्राप्त होने वाला एक्सचेंज बोनस फोन की कंडीशन पर निर्भर करेगा। हम आपको बता दें कि, अमेजन डील फुल एक्सचेंज बोनस और बैंक ऑफर मिला कर इस फोन पर टोटल डिस्काउंट 24,300 रुपए का हो जाता है।

क्या हैं फोन में फीचर?

इस फोन में कंपनी द्वारा 6.7 इंच का QHD+AMOLED डिस्पले दिया जा रहा है। यह डिस्पले 3216X1440 पिक्सल के रेजॉलूशन के साथ आता है। फोन में 12 जीबी रैम एवं 512 जीबी तक का इंटरनल स्टोरेज भी उपलब्ध है। साथ में ऑक्टा-कोर स्नैपड्रैगन 2 जेन 1 का प्रोसेसर चिपसेट भी दिया जा रहा है। इस फोन में 5000mAH की बैटरी मौजूद है यह इन जिस्पले फिंगरप्रिंट सेंसर वाला यह एक एड्रॉइड फोन है।

Advertisement