Inkhabar logo
Google News
आ गया एक्सचेंज ऑफर… iPhone 16 खरीदने पर मिल रही 32,200 रुपये की छूट

आ गया एक्सचेंज ऑफर… iPhone 16 खरीदने पर मिल रही 32,200 रुपये की छूट

नई दिल्ली: Apple ने 9 सितंबर 2024 को अपने मेगा इवेंट में लेटेस्ट iPhone 16 सीरीज को दुनिया भर में लॉन्च किया है. कंपनी ने इस सीरीज में 4 फोन लॉन्च किए हैं. भारत में भी इस फोन की प्री-बुकिंग 13 सितंबर 2024 से शुरू हो चुकी है. इसके साथ ही कंपनी ने लोगों को लुभाने के लिए शानदार एक्सचेंज ऑफर पेश किया है, जिसकी मदद से लोग iPhone 16 की खरीद पर 32,200 रुपये तक की बचत कर सकते हैं.

 

32,200 का ऑफर

 

बता दें कि ई-कॉमर्स साइट Amazon और Flipkart पर iPhone 16 का बेस मॉडल खरीदने पर 32,200 रुपये का एक्सचेंज ऑफर दिया जा रहा है. अब आपको बता दें कि यह ऑफर आपके पुराने स्मार्टफोन की कंडीशन और ब्रांड पर निर्भर करता है.

 

वह ब्रांडेड है

 

इसका मतलब है कि अगर आपका पुराना फोन ज्यादा इस्तेमाल नहीं हुआ है और उसकी कंडीशन बिल्कुल फिट है और वह ब्रांडेड है, तभी आप 32,200 रुपये की छूट पा सकते हैं.

 

चार्ज भी जुड़ा हुआ है

 

अगर ऐसा होता है तो आप iPhone 16 के बेस मॉडल को 79,900 रुपये की जगह सिर्फ 47,998 रुपये में खरीद सकते हैं.  इसमें 99 रुपये का सुरक्षित पैकेजिंग चार्ज और 199 रुपये का पिकअप चार्ज भी जुड़ा हुआ है.

 

डिस्प्ले दिया है

 

इस लेटेस्ट आईफोन के फीचर्स की बात करें तो कंपनी ने आईफोन 16 में 6.1 इंच का सुपर रेटिना XDR OLED डिस्प्ले दिया है. साथ ही साथ आप इसके अलावा यह फोन A18 प्रोसेसर से लैस है. Apple का दावा है कि यह चिपसेट A16 बायोनिक से 30 फीसदी तेज है.

 

ये भी पढ़ें: iPhone 16 सीरीज लॉन्च, iPhone 15 Pro और अन्य मॉडल बंद

Tags

inkhabariphone 16Iphone 16 launchiphone 16 pro
विज्ञापन