Advertisement
  • होम
  • टेक
  • Email ID leaked: कहीं आपकी भी ई-मेल आईडी तो लीक नहीं हुई है, ऐसे पता लगाएं

Email ID leaked: कहीं आपकी भी ई-मेल आईडी तो लीक नहीं हुई है, ऐसे पता लगाएं

नई दिल्ली। आज के समय में फोन से डाटा लीक (Email ID leaked) हो जाना कोई बड़ी बात नहीं है। आए दिन कई सारे सोशल मीडिया के डेटा में सेंधमारी लगी रहती है। जिसे बाद में डार्क वेब पर बेच दिया जाता है। इसके बाद इस डाटा का इस्तेमाल गलत कामों में किया जाता है। […]

Advertisement
Email ID leaked
  • January 15, 2024 1:30 pm Asia/KolkataIST, Updated 11 months ago

नई दिल्ली। आज के समय में फोन से डाटा लीक (Email ID leaked) हो जाना कोई बड़ी बात नहीं है। आए दिन कई सारे सोशल मीडिया के डेटा में सेंधमारी लगी रहती है। जिसे बाद में डार्क वेब पर बेच दिया जाता है। इसके बाद इस डाटा का इस्तेमाल गलत कामों में किया जाता है। यही नहीं अक्सर इसका इस्तेमाल लोगों केो फंसाने के लिए किया जाता है। ऐसा करने के पीछे हैकर्स का हाथ होता है।

अगर आप भी एक स्मार्टफोन यूज़र हैं तो आपके पास अपनी एक ई-मेल आईडी जरुर होगी। वर्तमान में ई-मेल आईडी का लीक (Email ID leaked) हो जाना बेहद सामान्य बात है। लेकिन आप कुछ ही सेकेंड्स ये पता लगा सकते हैं कि आपकी ई-मेल आईडी किसी डाटा लीक में लीक हुई है या नहीं। अगर लीक हुई है तो किस साइट से हुई है ये भी पता लगाया जा सकता है। आइए जानते हैं कैसे?

अब घर बैठे राशन कार्ड में ठीक करवा सकते हैं नाम, पता और जन्म तिथि

ऐसे जानें किस डाटा लीक में शामिल है ई-मेल आईडी?

अगर आपको ये संदेह हो या आपको बस नॉर्मली चेक करना हो कि आपकी ई-मेल आईडी किसी डाटा लीक (Email ID leaked) में शामिल है या नहीं तो इसके लिए haveibeenpwned.com की साइट पर विजिट करें। ऐसा करने पर आपके सामने एक नया पेज ओपेन हो जाएगा। इस पर have i been pwned? लिखा नजर आएगा। अब आप उसके नीचे बने सर्च बार में अपनी जीमेल आईडी डालें और pwned का बटन दबा दें। ऐसा करने से कुछ ही सेंकेंड में आपके सक्रीन पर दिखाई दे जाएगा कि आपकी ई-मेल आईडी लीक हुई है या नहीं। अगर आपकी ई-मेल आईडी लीक हुई होगी तो पूरी स्क्रीन रेड हो जाएगी। लेकिन अगर स्क्रीन पर “Good news – no pwnage found!” लिखकर आता है तो इसका मतलब है कि आपकी ई-मेल आईडी सुरक्षित है

Advertisement