Advertisement
  • होम
  • टेक
  • Elon Musk का X फैक्टर जिसने टेस्ला को बनाया दुनिया की सबसे बड़ी कंपनी

Elon Musk का X फैक्टर जिसने टेस्ला को बनाया दुनिया की सबसे बड़ी कंपनी

नई दिल्ली : एलन मस्क ने एक बार फिर ट्विटर में बड़ा बदलाव किया है जिसे लेकर उनकी चर्चा हर ओर होने लगी है. बता दें, टेस्ला और ट्विटर के मालिक एलन मस्क दुनिया के सबसे अमीर व्यक्ति बन चुके हैं. फोर्ब्स के ‘रियल टाइम बिलेनियर इंडेक्स’ के अनुसार मस्क फ्रांस के बर्नार्ड ऑरनॉल्ट परिवार […]

Advertisement
  • July 25, 2023 8:44 am Asia/KolkataIST, Updated 1 year ago

नई दिल्ली : एलन मस्क ने एक बार फिर ट्विटर में बड़ा बदलाव किया है जिसे लेकर उनकी चर्चा हर ओर होने लगी है. बता दें, टेस्ला और ट्विटर के मालिक एलन मस्क दुनिया के सबसे अमीर व्यक्ति बन चुके हैं. फोर्ब्स के ‘रियल टाइम बिलेनियर इंडेक्स’ के अनुसार मस्क फ्रांस के बर्नार्ड ऑरनॉल्ट परिवार को पछाड़कर इस गद्दी पर वापस लौटे हैं. हाल ही में ये परिवार पहले नंबर पर काबिज था. इस बीच ट्विटर के लोगो में बदलाव करना एलन मस्क के लिए बेहद असरदार साबित हुआ है.

ट्विटर में कई बड़े बदलाव

दरअसल एलन मस्क के लिए X हमेशा से कारगर साबित हुआ है. बता दें, मस्क की संपत्ति में उस समय इजाफा हुआ है जब उन्होंने ट्विटर को नई पहचान दी. उन्होंने ना केवल ट्विटर बल्कि उसका लोगो भी बदल दिया है जिसे अब नीली चिड़िया से बदलकर X कर दिया गया है. इस लोगो के साथ एक नया डोमने X.com भी लॉन्च किया गया है. मस्क के अनुसार बहुत जल्द ही ट्विटर बैंकिंग, पेमेंट और ई-कॉमर्स जैसी सर्विस भी देने जा रहा है. ये सभी बदलाव कल यानी सोमवार को ही हुए हैं.

4.5 अरब डॉलर का इज़ाफ़ा

फोर्ब्स के रियल टाइम बिलेनियर इंडेक्स के अनुसार टेस्ला और ट्विटर के मालिक एलन मस्क की संपत्ति 4.5 अरब डॉलर की बढ़ोतरी हुई है. अब उनकी संपत्ति बढ़कर 241 अरब डॉलर हो गई है. दूसरी ओर बर्नार्ड आरनॉल्ट की संपत्ति 2.8 अरब डॉलर गिर गई है जो अब 234.6 अरब डॉलर पर पहुंचकर लिस्ट में दूसरे नंबर पर आ गए हैं.

एकाएक बढे एलन मस्क के शेयर

इस इजाफे की वजह एलन मस्क की दूसरी कंपनी टेस्ला के शेयर हैं जिसमें एकाएक जबरदस्त इजाफा देखने को मिला है. इस समय टेस्ला के शेयर 3.39 प्रतिशत चढ़कर 268.92 डॉलर पर बना हुआ है. गौरतलब है कि इस लिस्ट में 151.6 अरब डॉलर की संपत्ति के साथ अमेजन डॉट कॉम के जेफे बेजोस तीसरे स्थान पर हैं. वहीं 148 अरब डॉलर की नेटवर्थ के साथ लैरी एलिसन चौथे स्थान पर मौजूद हैं. 120.7 अरब डॉलर की संपत्ति के साथ माइक्रोसॉफ्ट के बिल गेट्स ने पांचवे स्थान पर जगह बनाई है.


Advertisement