Advertisement

Elon Musk का X में नया रोल, खुद को बताया कंपनी का Chief Troll Officer

नई दिल्ली। सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म Twitter के बॉस एलन मस्क (Elon Musk) को एक नया खिताब मिला है। अब वह अपनी ही कंपनी में ‘चीफ ट्रोल ऑफिसर’ बन गए हैं। जी हा, बिल्कुल सही सुना आपने और अगर आपको यकीन न हो तो आप उनका Twitter बायो देख सकते हैं। बायो में एलन मस्क ने […]

Advertisement
Elon Musk का X में नया रोल, खुद को बताया कंपनी का Chief Troll Officer
  • January 11, 2024 7:53 pm Asia/KolkataIST, Updated 11 months ago

नई दिल्ली। सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म Twitter के बॉस एलन मस्क (Elon Musk) को एक नया खिताब मिला है। अब वह अपनी ही कंपनी में ‘चीफ ट्रोल ऑफिसर’ बन गए हैं। जी हा, बिल्कुल सही सुना आपने और अगर आपको यकीन न हो तो आप उनका Twitter बायो देख सकते हैं। बायो में एलन मस्क ने न सिर्फ अपना खिताब लिख दिया है बल्कि अपने रहने की जगह को ‘ट्रोलहेम’ भी बताया है। दरअसल, एलन मस्क ने X पर ( जो पहले ट्विटर कहलाता था) उन्होंने खुद को एक नया खिताब दिया है – ‘CTO’ यानी ‘चीफ ट्रोल ऑफिसर’ ।

पोस्ट कर दी जानकारी

एलन मस्क ने X पर अपना बायो बदलकर चीफ ट्रोल ऑफिसर लिख दिया है। इतना ही नहीं ये बात सबको बताने के लिए उन्होंने एक ट्वीट भी किया, जिसमें लिखा, चीफ ट्रोल ऑफिसर (CTO)। लेकिन ये कोई चौंकाने वाली बात नहीं है। मस्क तो X पर मजाक उड़ाने और चालाकी से कमेंट्स करने के लिए ही जाने जाते हैं। अक्सर वो लोगों और कंपनियों को हल्के में चिढ़ाने के लिए मीम्स का भी इस्तेमाल करते रहते हैं।

वायरल हो गया पोस्ट

बता दें कि एलन मस्क ने एक दिन पहले जो ट्वीट किया था, वो काफी वायरल हो चुका है। अब तक इसे 25.4 मिलियन से ज्यादा लोग देख चुके हैं। साथ ही संख्या बढ़ती जा रही है। यही नहीं लोगों ने इस पोस्ट के कमेंट्स बॉक्स में खूब सारी प्रतिक्रियाएं दी हैं। वहीं कुछ ने उन्हें कई मजाकिया खिताब भी दे दिए जैसे ‘चीफ मीम ऑफिसर’ या ‘चीफ एंटरटेनमेंट ऑफिसर’। फिलहाल लोगों के मजेदार कमेंट्स का सिलसिला अभी भी जारी है। एक यूज़र ने तो मस्क (Elon Musk) के बेहतरीन हास्य पर उनकी तारीफ की और उनके नए ऑफिस टाइटल को अब तक का सबसे अच्छा टाइटल बताया। साथ ही यह सुझाव भी दिया कि यह मीटिंग के दौरान बातचीत शुरू करने का एक तरीका होगा।

ये भी पढ़ें- ये डिवाइस कर सकता है स्मार्टफोन को रिप्लेस, कई खूबियों से है लैस

Advertisement