नई दिल्ली: टेस्ला और स्पेसएक्स के सीईओ एलन मस्क ने दावा किया है कि गूगल ने अपने प्लेटफॉर्म पर डोनाल्ड ट्रंप कीवर्ड को बैन कर दिया है। एलन मस्क ने सोशल मीडिया पर एक स्क्रीनशॉट भी शेयर किया है जिसमें देखा जा सकता है कि गूगल पर डोनाल्ड ट्रंप टाइप करने पर ‘डोनाल्ड डक’ और ‘प्रेजिडेंट रोनाल्ड रिगन’ का नाम आ रहा है। इसके बाद एलन मस्क ने गूगल यानी दुनिया के सबसे बड़े सर्च इंजन पर आरोप लगाते हुए पोस्ट शेयर की है और अमेरिका के पूर्व राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप का समर्थन करते रहे हैं।
एलन मस्क का यह दावा तब साबित हुआ जब उन्होंने अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर गूगल सर्च का एक स्क्रीनशॉट साझा किया। इस स्क्रीनशॉट में साफ़ तौर पर से देखा जा सकता है कि गूगल पर “डोनाल्ड ट्रंप” टाइप करने पर डोनाल्ड डक और रोनाल्ड रिगन के नाम आ रहे हैं। बता दें, डोनाल्ड डक एक फेमस कार्टून कैरेक्टर है और रोनाल्ड रिगन अमेरिका के 40वें राष्ट्रपति थे। इस घटना के बाद टेस्ला सीईओ ने अमेरिकी चुनाव में इंटरफेयर करने को लेकर गूगल पर सवाल उठाया है।
इस आरोप के बाद कई सोशल मीडिया यूजर्स ने उनका समर्थन किया है। हालांकि, इंडियन यूजर्स ने गूगल पर डोनाल्ड ट्रंप सर्च किया तो ऐसा कुछ नाम नहीं आया जिसका दवा किया जा रहा है. वहीं इसी बीच यह अनुमान लगाया जा रहा है कि ऐसा सिर्फ अमेरिका के लिए हो सकता। फिलहाल, गूगल ने इस आरोप पर कोई जवाब नहीं दिया है. यह मामला तब और भी दिलचस्प हो गया जब यह सामने आया कि आगामी अमेरिकी चुनाव में डोनाल्ड ट्रंप के सामने डेमोक्रेटिक उम्मीदवार और वर्तमान राष्ट्रपति जो बाइडन स्वास्थ्य संबंधी समस्याओं के कारण मैदान से बाहर हो सकते हैं। बाइडन ने अपनी जगह उपराष्ट्रपति कमला हैरिस को मैदान में उतारने का सुझाव दिया है।
यह आरोप ऐसे समय पर लगया गया है जब अमेरिकी राजनीति में सोशल मीडिया और इंटरनेट कंपनियों पर पहले से ही सवाल उठाए जा रहे हैं। इस पूरी घटना के बाद अब गूगल का इस आरोप पर क्या जवाब होता है इसका इंतज़ार किया जा रहा है.
यह भी पढ़ें: WhatsApp यूजर्स के लिए लेकर आ रहा ‘डबल टैप फीचर’
टीम इंडिया की जीत में स्मृति मंधाना और ऋचा घोष की विस्फोटक बल्लेबाजी ने महत्वपूर्ण…
स्पीकर बिरला ने एक सख्त निर्देश जारी किया है, इसके तहत अब कोई भी सांसद…
नई दिल्ली : नया साल हर किसी के लिए एक नई उम्मीद लेकर आता है।…
अनुराग ठाकुर ने मीडिया से बात करते हुए राहुल पर जमकर निशाना साधा। उन्होंने कहा…
महाकुंभ से पहले संगम के नाविकों के लिए योगी सरकार की तरफ से अच्छी खबर…
रुतुराज गायकवाड़ ने आईपीएल 2025 से पहले RCB पर बड़ा आरोप लगा दिया, जिसका वीडियो…