September 27, 2024
  • होम
  • टेक
  • ट्विटर पर ब्लू टिक लेने के लिए परेशान, बस करें ये काम झट से हो जाएंगे वेरिफाइड
ट्विटर पर ब्लू टिक लेने के लिए परेशान, बस करें ये काम झट से हो जाएंगे वेरिफाइड

ट्विटर पर ब्लू टिक लेने के लिए परेशान, बस करें ये काम झट से हो जाएंगे वेरिफाइड

  • WRITTEN BY: Aanchal Pandey
  • LAST UPDATED : October 31, 2022, 5:10 pm IST

नई दिल्ली. Twitter डील हो चुकी है, इसे अरबपति Elon Musk ने खरीद लिया है और अब इसमें बहुत सारे बदलाव भी किए जाएंगे, अब इन बदलावों के लिए आपको पैसे भी खर्च करने पड़ सकते हैं. एक रिपोर्ट के मुताबिक, अब ट्विटर पर ब्लू टिक पाने के लिए भी आपको पैसे देने पड़ सकते हैं.

रिपोर्ट में क्या है

इसे लेकर The Verge ने एक रिपोर्ट लिखी है, रिपोर्ट में बताया गया है कि ब्लू टिक सिर्फ ट्विटर ब्लू के प्रीमियम मेंबर्स को ही दिया जाएगा, दरअसल अब आपको Twitter Blue के लिए कंपनी का सब्सक्रिप्शन प्लान लेना पड़ेगा, इसके साथ ही इसमें कई एडिशनल फीचर्स भी दी जाएंगे, बता दें, Twitter Blue में एडिट ट्वीट और अनडू ट्वीट जैसे फीचर्स भी दिए जाएंगे. यानी रिपोर्ट की माने तो अब सिर्फ ट्विटर ब्लू के मेंबर्स को ही ब्लू टिक मिलेगा, रिपोर्ट में ये भी बताया गया है कि ब्लू फी देनी पड़ेगी, यानी अगर आपको ट्विटर पर ब्लू टिक चाहिए तो आपको इसके लिए लगभग 19.99 डॉलर (लगभग 1600 रुपये) किए जाएंगे.

पहले से वेरिफाइड यूज़र्स का क्या

अब इस नए फीचर को लेकर लोगों के मन में ये सवाल है जो लोग पहले से ट्विटर पर वैरिफाइड हैं उनका क्या होगा, तो बता दें जिन लोगों को पहले से ही ट्विटर पर ब्लू टिक मिला हुआ है उनको Twitter Blue सब्सक्राइब करने के लिए 90 दिन का समय दिया जाएगा इसके बाद उनके नाम के आगे से ब्लू टिक हट जाएगा. हालांकि, ये अभी साफ नहीं है कि ट्विटर ब्लू टिक वेरिफिकेशन रूल में बदलाव किया जाएगा या नहीं लेकिन कुछ दिन बाद इस बारे में आधिकारिक जानकारी भी दे दी जाएगी. बता दें, अब तक ट्विटर डील को एक हफ्ता भी पूरा नहीं हुआ है और मस्क इसमें बड़े बदलाव की तैयारी कर रहे हैं. इससे पहले वो सीईओ पराग अग्रवाल और दूसरे कई मेंबर्स को ट्विटर से हटा चुके हैं, गौरतलब है जिन लोगों को उन्होंने हटाया है उसमें पॉलिसी चीफ Vijaya Gadda का भी नाम शामिल हैं.

 

Morbi Bridge: 143 साल पुराना था मोरबी पुल, राजा ने दरबार में जाने के लिए बनवाया था

विराट कोहली के कमरे का वीडियो लीक करने वाले के खिलाफ कार्रवाई, होटल ने हटाया

Tags

विज्ञापन

शॉर्ट वीडियो

विज्ञापन

लेटेस्ट खबरें

विज्ञापन
विज्ञापन