Elon Musk Twitter : क्या ट्विटर कर्मचारियों को कर रहा है ब्लैकमेल? मचा कोहराम

Elon Musk Twitter

दिल्ली : ट्विटर में कर्मचारियों को अभी भी निकालने का दौर चल रहा है। कंपनी कई लोगों को बाहर का रास्ता दिखा चुकी है।

लेकिन अब उन्हीं कर्मचारियों में कुछ को फिर से बुलाने की तैयारी की जा रही है। बता दे लेकिन अब वे कर्मचारी फिर से ट्विटर ज्वाइन नहीं करना चाहते है.

ट्विटर में हुए बदलाव

एलन मस्क के हाथ में जब से ट्विटर की कमान आई है। कंपनी में कई बड़े बदलाव देखने को मिले है। इसके साथ ही कई कर्मचारी को बाहर का रास्ता दिखाया है। इसके अलावा भी जिस तरह से ट्विटर का मैनेजमेंट काम रही है, वो सब भी बदल गया है।

ऐसे में ट्विटर अब एलन मस्क के इशारों पर नाच रहा है। इसी कड़ी में उनका एक और खेल सामने आया है। बतया जा रहा है कि ट्विटर ने जिन कर्मचारी को बाहर निकाल दिया था, उनमे से कुछ कर्मचारियों को वापस बुलाने की तैयारी हो रही है।

ट्विटर अपने वादे से पलटा

एक रिपोर्ट के अनुसार ट्विटर ने गलती से कुछ कर्मचारियों को बाहर निकाल दिया था, ऐसे में उन कर्मचारियों को फिर से बुलाया जाएगा. लेकिन बड़ी बात तो ये है कि वे कर्मचारी ही अब वापस ट्विटर ज्वाइन नहीं करना चाहते हैं. उन्हें नौकरी से निकालते समय वादा किया था कि उन्हें 60 दिन की सैलरी दी जाएगी. ऐसे में बिना काम किए भी उनके घर पर पैसा आएगा.

लेकिन अब खबरें ऐसी आ रही है कि ट्विटर अपनी पॉलिसी में कुछ बदलाव कर सकता है. अगर कोई कर्मचारी वापस ज्वाइन करने से इनकार करता है तो, ऐसे में उसे नौकरी से ही निकाल दिया जाएगा और फिर जो 60 दिन की सैलरी मिलती, वो भी हाथ में नहीं आएगी. ऐसे में ट्विटर कर्मचारियों को अब ब्लैकमेल करने का काम भी कर सकता है.

यह भी पढ़ें:

लेस्बियन बोलकर 2 लड़कियों को खूब पीटा, प्राइवेट पार्ट में डाली इलेक्ट्रिक रॉड  

इस ‘निर्भया’ की कहानी सुन सहम उठेंगे.. भाई के जन्मदिन पर घर से निकलीं और बोरे में मिलीं 

 

Tags

"Elon Muskchina twitter elon muskelon musk ceo twitterelon musk fires twitter employeeselon musk fires twitter employees on airelon musk twitterelon musk twitter dealelon twittermusk twittertesla elon musktesla twitter elon musktwitter elonTwitter elon musktwitter under elon musk
विज्ञापन