Advertisement

Elon Musk Twitter: ट्विटर के वेरिफाइड टिक का बदला रंग, मस्क ने लॉन्च किए 3 कलर

नई दिल्ली। ट्विटर की लंबे समय से विचारित अकाउंट वेरिफिकेशन प्रोग्राम सोमवार देर शाम आखिरकार एलन मस्क ने लॉन्च कर दिया गया। बता दें, अभी तक वेरिफाई होने वाले सभी अकाउंट्स को ब्लू टिक दिया जाता था लेकिन अब उनमें से काफ़ी अकाउंट्स को गोल्डन टिक दिया जाएगा। दरअसल, ट्विटर ने अपने लंबे इंतज़ार के […]

Advertisement
Elon Musk Twitter: ट्विटर के वेरिफाइड टिक का बदला रंग, मस्क ने लॉन्च किए 3 कलर
  • December 13, 2022 11:41 am Asia/KolkataIST, Updated 2 years ago

नई दिल्ली। ट्विटर की लंबे समय से विचारित अकाउंट वेरिफिकेशन प्रोग्राम सोमवार देर शाम आखिरकार एलन मस्क ने लॉन्च कर दिया गया। बता दें, अभी तक वेरिफाई होने वाले सभी अकाउंट्स को ब्लू टिक दिया जाता था लेकिन अब उनमें से काफ़ी अकाउंट्स को गोल्डन टिक दिया जाएगा। दरअसल, ट्विटर ने अपने लंबे इंतज़ार के बाद आखिरकार अपने अपडेटेड अकाउंट वेरिफिकेशन प्रोग्राम को लॉन्च कर दिया है। इसके मुताबिक अब वेरिफाइड अकाउंट के लिए तीन रंगों का इस्तेमाल किया जाएगा। ट्विटर वेरिफिकेशन टिक के कलर को अलग-अलग कैटेगरी के हिसाब से बांटा गया है।

3 रंगों में वेरिफाई होंगे अकाउंट्स

एलन मस्क ने बातचीत के दौरान कहा कि ‘कंपनियों के लिए’ गोल्डन टिक’ दिया जाएगा और जबकि सरकारी संस्थानों को’ ग्रे टिक’ मिलेगा। वहीं व्यक्तिगत श्रेणी में आने वाले लोगों को पहले की तरह’ ब्लू टिक’दिया जाता रहेगा। नई ऑटोमेटिक व्यवस्था बनने तक इन सभी अकाउंट्स को फिलहाल मैन्युअली प्रमाणित किया जाएगा और इन पर काम किया जाएगा।’

अभी नहीं होगा पेड वेरिफिकेशन

बता दें, द वर्ज की एक रिपोर्ट के मुताबिक, माइक्रोब्लॉगिंग प्लेटफॉर्म पर ‘ट्विटर ब्लू’ सब्सक्रिप्शन कंपनी के सुरक्षा कर्मचारियों की चेतावनी के बावजूद शुरू किया गया है। इससे पहले मस्क ने 7.99 USD यानी 1600 रुपये हर महीने देकर अपना ट्विटर अकाउंट वेरिफाई करवाने की स्कीम शुरू की थी। इस चीज़ का फायदा उठाकर कई लोगों ने बड़ी कंपनियों और नामचीन लोगों के नाम से फ़र्ज़ी अकाउंट बनवाकर उन्हें वेरिफाई करवा लिया था। जिस कि वज़ह से उन फ़र्ज़ी ट्विटर से किए गए ट्वीट के बाद कई कंपनियों के शेयर अचानक गिर गए, जिसके बाद बहुत सारी एडवरटाइजर कंपनियों ने ट्विटर को विज्ञापन देने बंद कर दिए थे। इसके बाद मस्क को ये स्कीम बंद करनी पड़ी।

रामपुर में बीजेपी ने कैसे खिलाया कमल? जानिए आजम के किले के ढहने की पूरी कहानी…

मुंबई की लोकल ट्रेन में Sara Ali Khan ने किया सफर, ऑटो में भी आईं नजर, फैंस को भा गई सादगी

Advertisement