नई दिल्ली, एलन मस्क हमेशा अपने अजीबो गरीब ट्वीट्स को लेकर चर्चा में रहते हैं. जहां इस बार उनके निशाने पर बिल गेट्स हैं. उन्होंने बिल गेट्स की ऐसी तस्वीर शेयर की है जिसे देख आप भी दंग रह जाएंगे.
दुनिया के सबसे अमीर व्यक्ति एलन मस्क कुछ दिनों से ट्विटर को लेकर चर्चा में हैं. इस महीने जहां उनका निशाना ट्विटर पर रहा था अब उन्होंने माइक्रोसॉफ्ट को-फाउंडर बिल गेट्स से इसी ट्विटर पर जंग छेड़ दी है. उन्होंने अपने सोशल मीडिया पर बिल गेट्स को ट्रोल किया है. उन्होंने लगातार कई सारे ट्वीट कर बिल गेट्स को अपने निशाने पर लिया है. बता दे, कुछ समय पहले ही मस्क ने अपनी कंपनी टेस्ला के शेयर शार्ट करने का आरोप बिल गेट्स पर लगाया था.
टेस्ला सीईओ एलन मस्क ने शुक्रवार को एक ट्वीट में गेट्स से पूछा था कि क्या वह उनकी कंपनी के शेयर्स की शॉर्ट सेलिंग कर रहे हैं. ऐसा तब होता है जब कोई इन्वेस्टर स्टॉक को शॉर्ट करता है. जिसके बाद वह एसेट की वैल्यू गिरने पर दांव लगाता है. एलन मस्क ने अपने ट्वीट में लिखा था, मैंने टीईडी से सुना है कि बिल गेट्स के पास आधे बिलियन शॉर्ट्स है इसके बारे में मैंने उनसे पुछा भी था. लेकिन ये बात कोई टॉप सीक्रेट तो नहीं है.
एलन मस्क ने इसके बाद एक ट्वीट किया था जिसमें उन्होंने लिखा था, The Barbarians are at the Gate. इस एक वाक्य को लेकर कई मतलब निकाले जा सकते हैं. कुछ लोगों का मानना है कि एलन मस्क ने अपने इस एक ट्वीट से ट्विटर और बिल गेट्स दोनों पर एक साथ निशाना साधा है. अब इस ट्वीट के पीछे जो कुछ भी हो लेकिन सोशल मीडिया और माइक्रो ब्लॉग्गिंग एप्लीकशन ट्विटर के यूज़र्स को ये बात बिलकुल पसंद नहीं आयी. इसके अलावा एलन ने बिल गेट्स की कई पुरानी तस्वीरें भी साझा की है. जिसमें उन्हें भारी पेट के साथ देखा जा सकता है.
लेकिन बिल गेट्स को लेकर उनकी इस ट्रोलिंग पर वह खुद ही ट्रोल होते नज़र आ रहे हैं. एलन मस्क की भी पुरानी तस्वीरें कई सोशल मीडिया यूज़र्स ने शेयर कर दी है. इस फोटो के नीचे कैप्शन दिया गया है, ‘शैडो बैन काउंसिल ट्वीट को रिव्यू करते हुए.’ इसी बीच एक ट्वीट कहता है कि, एलन मस्क इस बात का सबूत हैं कि कैसे पैसा आपमें क्लास नहीं ला सकता.
यह भी पढ़ें:
IND vs ENG 1st T20: भारत और इंग्लैंड के बीच पहला टी20 मुकाबला 22 जनवरी…
दिल्ली के प्राइवेट स्कूलों में अपने बच्चों का एडमिशन कराने के इच्छुक अभिभावकों के लिए…
Vijay Hazare Trophy: कर्नाटक की टीम ने विजय हजारे ट्रॉफी 2024-25 के फाइनल मुकाबले में…
मध्य प्रदेश लोक सेवा आयोग (MPPSC) ने राज्य पात्रता परीक्षा 2024 (MP SET) की अंतिम…
बांग्लादेश की पूर्व प्रधानमंत्री शेख हसीना ने अपने फेसबुक पेज पर जारी एक ऑडियो भाषण…
पटना के एक दिवसीय दौरे पर पहुंचे कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने गर्दनीबाग में लंबे…