• होम
  • टेक
  • Airtel के साथ एलन मस्क ने की पार्टनरशिप, देंगे हाई स्पीड इंटरनेट, भारत को किया टारगेट

Airtel के साथ एलन मस्क ने की पार्टनरशिप, देंगे हाई स्पीड इंटरनेट, भारत को किया टारगेट

भारत में हाई स्पीड इंटरनेट सेवाओं की दुनिया में बड़ा बदलाव आने वाला है। भारती एयरटेल और एलन मस्क की कंपनी स्पेसएक्स ने भारत में Starlink सैटेलाइट इंटरनेट सेवा शुरू करने के लिए साझेदारी की घोषणा की है।

Airtel-SpaceX sign deal to introduce Starlink internet in India
inkhbar News
  • March 11, 2025 9:01 pm Asia/KolkataIST, Updated 1 month ago

नई दिल्ली : भारत में हाई स्पीड इंटरनेट सेवाओं की दुनिया में बड़ा बदलाव आने वाला है। भारती एयरटेल और एलन मस्क की कंपनी स्पेसएक्स ने भारत में Starlink सैटेलाइट इंटरनेट सेवा शुरू करने के लिए साझेदारी की घोषणा की है। यह पहली बार है जब SpaceX ने भारत में किसी टेलीकॉम कंपनी के साथ आधिकारिक समझौता किया है। हालांकि, इस सेवा को शुरू करने से पहले SpaceX को भारत सरकार से जरूरी मंजूरी लेनी होगी।

इंटरनेट सेवाओं का विस्तार

इस समझौते से भारत के गांव और दूरदराज के क्षेत्रों में इंटरनेट सेवाओं का विस्तार होगा. एयरटेल और SpaceX मिलकर Starlink उपकरण को एयरटेल के रिटेल स्टोर्स में उपलब्ध कराएंगे, जिससे आम लोगों को आसानी से सैटेलाइट इंटरनेट सेवा मिल सकेगी. इसके अलावा, Starlink के जरिए स्कूलों, स्वास्थ्य केंद्रों और अन्य सार्वजनिक सुविधाओं को भी जोड़ा जाएगा.

Airtel और SpaceX की रणनीति

एयरटेल और स्पेसएक्स मिलकर यह सुनिश्चित करेंगे कि स्टारलिंक भारत के उन इलाकों में इंटरनेट कनेक्टिविटी मुहैया कराए जहां अब तक ब्रॉडबैंड सेवाएं सीमित थीं। इसके लिए एयरटेल के मौजूदा नेटवर्क और इंफ्रास्ट्रक्चर का भी इस्तेमाल किया जाएगा। यह साझेदारी खास तौर पर उन व्यवसायों और कंपनियों के लिए फायदेमंद होगी जो दूरदराज के इलाकों में काम करती हैं और जिन्हें तेज और भरोसेमंद इंटरनेट सेवाओं की जरूरत है।

गोपाल विट्टल का बयान

Airtel के एमडी और वाइस प्रेसिडेंट गोपाल विट्टल ने इस साझेदारी को “एक महत्वपूर्ण मील का पत्थर” बताया। उन्होंने कहा, “स्पेसएक्स के साथ काम करके हम भारतीय ग्राहकों को स्टारलिंक सेवाएं प्रदान करने जा रहे हैं, जो सैटेलाइट इंटरनेट तकनीक में बड़ा बदलाव लाएगी। इस साझेदारी के जरिए हम देश के सबसे दूरदराज के इलाकों में हाई-स्पीड ब्रॉडबैंड उपलब्ध करा पाएंगे।”

SpaceX की अध्यक्ष ग्विन शॉटवेल का बयान

स्पेसएक्स के अध्यक्ष ग्विन शॉटवेल ने कहा, “हम एयरटेल के साथ काम करने को लेकर बहुत उत्साहित हैं और हमें विश्वास है कि स्टारलिंक भारत के लोगों के लिए गेम-चेंजर साबित होगा। एयरटेल ने भारत की दूरसंचार क्रांति में अहम भूमिका निभाई है, इसलिए हमारे लिए यह साझेदारी सही दिशा में एक बड़ा कदम है।”

 

यह भी पढ़ें :-

हे भगवान ! पांच साल बाद केजरीवाल का कांड आया बाहर, कोर्ट ने दिया आर्डर,”जल्दी करो FIR”

इंडसइंड बैंक का हाल बेहाल, लगातार दूसरे दिन 27% टूटे शेयर, निवेशकों की बढ़ी चिंता

”गोलियों से भून दिए जाओगे….”, पाकिस्तान में ट्रैन हाईजैक, 450 यात्रियों को बनाया बंधक