नई दिल्ली : एलन मस्क द्वारा ट्विटर खरीद लेने के बाद से माइक्रो ब्लॉगिंग साईट में कई बड़े बदलाव किए गए हैं. जहां ब्लू टिक वेरिफिकेशन के लिए लगने वाली फीस को लेकर भी ट्विटर काफी सुर्खियों में है. अब ट्विटर पर ब्लू टिक वालों को वेरिफिकेशन के लिए हर महीने पैसे देने होंगे. सभी भारतीयों के मन में सवाल है कि आखिर ये सर्विस भारत में कब आने वाली है. तो इसका जवाब भी एलन मस्क ने अब दे दिया है.
दरअसल हाल ही में एक यूज़र ने उनसे इस बारे में सवाल किया. यूज़र ने पूछा कि हम कब भारत में ट्विटर ब्लू रोल आउट की उम्मीद कर सकते हैं? इसका जवाब देते हुए एलन मस्क ने ट्वीट किया, ‘ एक महीने से कम समय में इसे रोलआउट करने की उम्मीद है.’ इसका मतलब साफ़ है कि एक महीने के अंदर ही इसे भारत में रोलऑउट कर दिया जाएगा. बता दें, ट्विटर पर ब्लू टिक वेरिफिकेशन के लिए अब महीने में 8 डॉलर का प्लान लिया जाएगा. जिसकी शुरुआत आज से हो चुकी है. सबसे पहले इसे Apple यूजर्स के लिए शुरू किया जा रहा है इसके बाद धीरे-धीरे बाकी यूज़र्स के लिए शुरू किया जाएगा. ऐसे में इस बात की संभावना है की नए साल पर भारत में सभी ब्लू टिक वाले ट्विटर यूज़र्स को इस प्लान के तहत भुगतान करना पड़े.
एलन मस्क के ट्विटर खरीदने के बाद से तरह-तरह की अटकलें लगाई जा रहीं हैं, इसी बीच ब्लू टिक को लेकर चल रही अटकलों पर कू के को-फाउंडर अप्रमेय राधाकृष्णन ने अपना रिएक्शन दिया है. इस संबंध में उन्होंने कहा, ”वेरिफिकेशन बैज के लिए कू हर महीने 1600 रुपये नहीं करने वाला है.” साथ ही, उन्होंने लोगों से कू ऐप पर स्विच करने की भी अपील की है, बता दें कू ऐप भी ट्विटर की ही तरह एक सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म है, जिसकी शुरुआत कुछ साल पहले की गई थी और अब ब्लू टिक के लिए पैसे देने वाली चर्चा के बीच कू पर शिफ्ट होने की बात सोशल मीडिया पर चल रही है.
Russia-Ukraine War: पीएम मोदी ने पुतिन को ऐसा क्या कह दिया कि गदगद हो गया अमेरिका
Raju Srivastava: अपने पीछे इतने करोड़ की संपत्ति छोड़ गए कॉमेडी किंग राजू श्रीवास्तव
नई दिल्ली। विश्व विख्यात तबला वादक जाकिर हुसैन के निधन की खबरों की अभी आधिकारिक…
भारत की महिला हॉकी टीम ने शानदार प्रदर्शन करते हुए 2024 वीमेंस जूनियर एशिया कप…
मुंबई ने श्रेयस अय्यर की कप्तानी में 2024 सैयद मुश्ताक अली ट्रॉफी का खिताब जीतकर…
सीएम योगी ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर लिखा है, 'विश्व विख्यात तबला वादक, 'पद्म…
देवेंद्र फडणवीस सरकार में हसन मुश्रीफ इकलौते मुस्लिम मंत्री हैं। 70 वर्षीय मुश्रीफ कागल सीट…
रजत पाटीदार इस प्रदर्शन को देखते हुए आईपीएल 2025 में उन्हें कप्तानी मिलने की संभावना…