नई दिल्ली, ट्विटर को लेकर एलन मस्क लगातार चर्चा में हैं. इस बार उन्होंने ट्विटर के मौजूदा सीईओ पराग अग्रवाल के ट्वीट का अलग तरीके से जवाब दिया है. जहां दुनिया के सबसे अमीर कारोबारी मस्क को ट्विटर का सौदा जंचता नज़र नहीं आ रहा है. फिलहाल ये डील ठंडे बस्ते में पड़ी है. Let’s […]
नई दिल्ली, ट्विटर को लेकर एलन मस्क लगातार चर्चा में हैं. इस बार उन्होंने ट्विटर के मौजूदा सीईओ पराग अग्रवाल के ट्वीट का अलग तरीके से जवाब दिया है. जहां दुनिया के सबसे अमीर कारोबारी मस्क को ट्विटर का सौदा जंचता नज़र नहीं आ रहा है. फिलहाल ये डील ठंडे बस्ते में पड़ी है.
Let’s talk about spam. And let’s do so with the benefit of data, facts, and context…
— Parag Agrawal (@paraga) May 16, 2022
एलन मस्क की ट्विटर डील में अब अड़चने आती दिखाई दे रही है. जहां इस डील से पहले मस्क ट्विटर के बारे में सारी जानकारी हासिल करना चाहते हैं. इस जानकारी में वह जानना चाहते हैं की ट्विटर पर कितने अकाउंट फेक’ या ‘स्पैम’ या ‘बॉट’है. इसी बीच मास्क और ट्विटर के बीच का विवाद और डील पर होने वाली बातचीत भी सोशल मीडिया पर आ चुकी है. जहां बीते सोमवार ट्विटर के सीईओ पराग अग्रवाल मस्क को ट्वीट कर समझा रहे थे कि ट्विटर कैसे संभावित स्पैम का ‘ह्यूमन रिव्यू’ करता है.
इस दौरान उन्होने एक लंबा चौड़ा पोस्ट भी लिखा है. जिसपर खुद मस्क ने पूप इमोजी के साथ रियेक्ट किया है. बता दें, मस्क कंपनी खरीदने के बाद माइक्रोब्लॉगिंग वेबसाइट में कई बदलाव करना चाहते हैं. फिलहाल तो सौदा खटाई में पड़ गया है जिसका कारण स्पैम/बॉट्स को लेकर ट्विटर मैनेजमेंट का रुख एलन को रास न आना है.
बीते सोमवार को ट्विटर सीईओ पराग ने दर्जन भर से ज्यादा ट्वीट्स किये. जिसमें वह ‘डेटा, फैक्ट्स और कॉन्टेक्स्ट’ की मदद से स्पैम के बारे में समझाने की कोशिश कर रहे थे. उन्होंने बताया कि कंपनी में रोज 5 लाख से ज्यादा स्पैम अकाउंट्स को सस्पेंड किया जाता है. हर सप्ताह कैसे करोड़ों अकाउंट्स लॉक होते हैं. आगे उन्होंने कहा, कि ‘हम स्पैम पकड़ने में परफेक्ट नहीं हैं।’ जहां उन्होंने आंकड़े भी साझा किये जो बताते हैं, ‘पिछले चार तिमाहियों के आंतरिक अनुमान बताते हैं कि स्पैम अकाउंट्स की संख्या टोटल यूजरबेस के 5% से ज्यादा नहीं थी.’
💩
— Elon Musk (@elonmusk) May 16, 2022
अग्रवाल ने अपने ट्वीट द्वारा समझने की कोशिश की कि कैसे अकाउंट के ह्यूमन रिव्यू में पब्लिक और प्राइवेट, दोनों तरह के डेटा (आईपी, फोन नंबर, लोकेशन, ब्राउजर, ऑनलाइन एक्टिविटी) का इस्तेमाल होता है. उनके इस ट्वीट पर मस्क ने पूछा, ‘क्या आपने उन्हें (यूजर्स) कॉल करने की कोशिश की है?’ अग्रवाल ने आगे यह ट्वीट किया कि ट्विटर पर कितने स्पैम अकाउंट्स हैं, इसका अनुमान बाहर से नहीं लगाया जा सकता। जिसपर मस्क ने ‘पाइल ऑफ पू’ इमोजी ट्वीट कर दिया. शायद एलन मस्क अग्रवाल के इस ट्वीट को लेकर कहना चाहते थे कि आपकी बात गुड़ गोबर कर रही है.
नरेला: प्लास्टिक फैक्ट्री आग बुझाने का काम जारी, दमकल की 22 गाड़ियां मौके पर मौजूद
Horrific Road accident in Bahraich कारों की भिड़ंत में तीन की मौत,दो गंभीर