Elon Musk ने छीना Twitter कर्मियों का दाना-पानी, बंद किया फ्री खाना

नई दिल्ली : एलन मस्क ने ट्विटर की गाड़ी खरीद ली है. लेकिन अब वह ना जाने इस गाड़ी को किस दिशा में लेकर जा रहे हैं. ट्विटर के मालिक बनने के बाद एलन मस्क एक के बाद एक कई बड़े बदलाव किए हैं. इसमें सबसे अधिक प्रभाव कंपनी के कर्मचारियों को हुआ है. पिछले […]

Advertisement
Elon Musk ने छीना Twitter कर्मियों का दाना-पानी, बंद किया फ्री खाना

Riya Kumari

  • November 14, 2022 7:24 pm Asia/KolkataIST, Updated 2 years ago

नई दिल्ली : एलन मस्क ने ट्विटर की गाड़ी खरीद ली है. लेकिन अब वह ना जाने इस गाड़ी को किस दिशा में लेकर जा रहे हैं. ट्विटर के मालिक बनने के बाद एलन मस्क एक के बाद एक कई बड़े बदलाव किए हैं. इसमें सबसे अधिक प्रभाव कंपनी के कर्मचारियों को हुआ है. पिछले कुछ सपताह में ट्विटर ने बड़ी संख्या में कर्मचारियों को बर्खास्त किया है. जानकारी के अनुसार हर 4 में से 3 कर्मचारियों को निकाला गया है और अब एलन मस्क उनका दाना पानी भी छीनना चाह रहे हैं.

खाने पर पाबन्दी?

दरअसल एलन मस्क ने फैसला लिया है कि ट्विटर कर्मचारियों को पहले से दी जाने वाली सुविधाओं में कटौती की जाएगी. हैरानी की बात है कि एलन मस्क कंपनी के बचे हुए कर्मचारियों के साथ काफी बुरा बर्ताव कर रहे हैं. जहाँ अब बाकी के कर्मचारियों का दाना पानी तक बंद करवा दिया जाएगा.

नहीं मिलेंगी फ्री चीज़ें

इस समय ट्विटर पर एक ट्वीट सामने आ रहा है जिसे Bill Grueskin ने शेयर किया है. ‘उन्होंने इस ट्वीट में बताया है कि Elon Musk की ओर से Twitter कर्मचारियों से खाने के पैसे मांगे जा रहे हैं, अब तक ये खाना ट्विटर कर्मचारियों के लिए कैफेटेरिया में फ्री दिया जाता था.’ इस बात को सुनते ही ट्विटर पर एक बार फिर हलचल तेज हो गई है. इस ट्वीट के जवाब में Andrew Wortman ने लिखा कि ‘अब Elon Musk ने ट्विटर के बाकी बचे स्टॉफ को भूखा मारने की योजना बना रहे हैं।’

मस्क ने दिया जवाब

हालांकि कुछ ही समय बाद इस ट्वीट का जवाब भी आ गया. एलन मस्क ने इस ट्वीट के जवाब में लिखा, ‘ आमतौर पर कोई भी ट्विटर कर्मचारी ऑफिस नहीं आता है लेकिन उसे 12 माह से लंच के हर दिन 400 डॉलर यानी करीब 32,491 रुपये दिए जा रहे थे. ये कितना अजीब है. ‘

यह भी पढ़ें-

EWS आरक्षण पर सुप्रीम कोर्ट की मुहर, 3 सवालों के जवाब पर अदालत ने दिया फैसला

EWS आरक्षण को हरी झंडी, सुप्रीम कोर्ट ने गरीब सवर्णों के हक में दिया फैसला

Advertisement