नई दिल्ली : एलन मस्क ने ट्विटर की गाड़ी खरीद ली है. लेकिन अब वह ना जाने इस गाड़ी को किस दिशा में लेकर जा रहे हैं. ट्विटर के मालिक बनने के बाद एलन मस्क एक के बाद एक कई बड़े बदलाव किए हैं. इसमें सबसे अधिक प्रभाव कंपनी के कर्मचारियों को हुआ है. पिछले […]
नई दिल्ली : एलन मस्क ने ट्विटर की गाड़ी खरीद ली है. लेकिन अब वह ना जाने इस गाड़ी को किस दिशा में लेकर जा रहे हैं. ट्विटर के मालिक बनने के बाद एलन मस्क एक के बाद एक कई बड़े बदलाव किए हैं. इसमें सबसे अधिक प्रभाव कंपनी के कर्मचारियों को हुआ है. पिछले कुछ सपताह में ट्विटर ने बड़ी संख्या में कर्मचारियों को बर्खास्त किया है. जानकारी के अनुसार हर 4 में से 3 कर्मचारियों को निकाला गया है और अब एलन मस्क उनका दाना पानी भी छीनना चाह रहे हैं.
“Mr. Musk plans to begin making employees pay for lunch — which had been free — at the company cafeteria” https://t.co/7RagEeYCoP
— Bluesky Gruesky (@BGrueskin) November 12, 2022
दरअसल एलन मस्क ने फैसला लिया है कि ट्विटर कर्मचारियों को पहले से दी जाने वाली सुविधाओं में कटौती की जाएगी. हैरानी की बात है कि एलन मस्क कंपनी के बचे हुए कर्मचारियों के साथ काफी बुरा बर्ताव कर रहे हैं. जहाँ अब बाकी के कर्मचारियों का दाना पानी तक बंद करवा दिया जाएगा.
He fired 3/4 of the employees. Now he’s planning to starve the rest of them. He’s failure incarnate. pic.twitter.com/elL8N3D2CB
— Andrew—Author of America Rises On Substack (@AmoneyResists) November 12, 2022
इस समय ट्विटर पर एक ट्वीट सामने आ रहा है जिसे Bill Grueskin ने शेयर किया है. ‘उन्होंने इस ट्वीट में बताया है कि Elon Musk की ओर से Twitter कर्मचारियों से खाने के पैसे मांगे जा रहे हैं, अब तक ये खाना ट्विटर कर्मचारियों के लिए कैफेटेरिया में फ्री दिया जाता था.’ इस बात को सुनते ही ट्विटर पर एक बार फिर हलचल तेज हो गई है. इस ट्वीट के जवाब में Andrew Wortman ने लिखा कि ‘अब Elon Musk ने ट्विटर के बाकी बचे स्टॉफ को भूखा मारने की योजना बना रहे हैं।’
Especially bizarre given that almost no one came to the office. Estimated cost per lunch served in past 12 months is >$400.
— Elon Musk (@elonmusk) November 13, 2022
हालांकि कुछ ही समय बाद इस ट्वीट का जवाब भी आ गया. एलन मस्क ने इस ट्वीट के जवाब में लिखा, ‘ आमतौर पर कोई भी ट्विटर कर्मचारी ऑफिस नहीं आता है लेकिन उसे 12 माह से लंच के हर दिन 400 डॉलर यानी करीब 32,491 रुपये दिए जा रहे थे. ये कितना अजीब है. ‘
EWS आरक्षण पर सुप्रीम कोर्ट की मुहर, 3 सवालों के जवाब पर अदालत ने दिया फैसला
EWS आरक्षण को हरी झंडी, सुप्रीम कोर्ट ने गरीब सवर्णों के हक में दिया फैसला