Elon Musk share in Twitter नई दिल्ली, Elon Musk share in Twitter स्पेस एक्स के सीएओ और पूरी दुनिया के सबसे अमीर व्यक्ति एलन मस्क ने हाल ही में ट्विटर के शेयर खरीदे हैं. जहां उनके शेयर अब ट्विटर फाउंडर जैक डोर्सी से भी अधिक हैं जिस हिसाब से उनकी हिस्सेदारी और ट्विटर पर मालिकाना […]
नई दिल्ली, Elon Musk share in Twitter स्पेस एक्स के सीएओ और पूरी दुनिया के सबसे अमीर व्यक्ति एलन मस्क ने हाल ही में ट्विटर के शेयर खरीदे हैं. जहां उनके शेयर अब ट्विटर फाउंडर जैक डोर्सी से भी अधिक हैं जिस हिसाब से उनकी हिस्सेदारी और ट्विटर पर मालिकाना हक़ भी उनसे ज़्यादा हो चुका है.
टेस्ला के मालिक एलन मस्क की ट्विटर में हिस्सेदारी अब 9.2 फीसदी हो चुकी है. यूएस एसईसी (सिक्योरिटीज एंड एक्सचेंज कमीशन) की माने तो एलन मस्क ने बीते 14 मार्च को ट्विटर के 73,486,938 शेयर खरीद कर अपने नाम किये थे. जो की शुरकरवार को हुई ट्विटर की क्लोजिंग प्राइस में 2.89 अरब डॉलर की हिस्सेदारी बैठती है. एलन द्वारा ट्विटर के शेयर खरीदने की खबरों के बेच ही प्री ट्रेंडिंग मार्किट में ट्विटर के शेयर लगभग 25 प्रतिशत तक बढ़ गए.
इस खरीद के बाद ट्विटर के शेयर में आये उछाल से अब मस्क ट्विटर के सबसे बड़े स्टेकहोल्डर्स बन चुके हैं. उनकी इस माइक्रो ब्लॉग्गिंग ऐप में हिस्सेदारी इसके फाउंडर जैक डोर्सी से भी अधिक हो चुकी है. बता दें ट्विटर फाउंडर जैक डोर्सी की हिस्सेदारी ट्विटर में कुल 2.25 फीसदी की है.
मालूम हो, एलन मस्क उन तमाम हस्तियों में शुमार हैं जो ट्विटर का खूब इस्तेमाल करते हैं. अब चाहे अपने प्रशंसकों की प्रशंसा करनी हो या फिर अपने आलोचकों से दो-दो हाथ लड़ना हो. ऐसा पिछले दिनों हुआ भी जब उन्होंने रूस और यूक्रेन के युद्ध में रूस के राष्ट्रपति पुतिन को दो-दो हाथ के लिए ट्विटर पर चुनौती दे डाली. इसके अलावा की मस्क हाल फिलहाल सोशल मीडिया को लेकर काफी गंभीरता से विचार कर रहे हैं. एक बातचीत के दौरान उन्होंने बताया कि उनका मानना है कि ये प्लेटफॉर्म्स फ्री स्पीच को बढ़ावा देते हैं.