Advertisement
  • होम
  • टेक
  • एलन मस्क ने बढ़ाए सोशल मीडिया प्लेटफार्म X के प्रीमियम चार्ज, यूजर्स हुए हैरान

एलन मस्क ने बढ़ाए सोशल मीडिया प्लेटफार्म X के प्रीमियम चार्ज, यूजर्स हुए हैरान

एलन मस्क ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म X के प्रीमियम प्लान्स की कीमतों में इजाफा कर दिया है। भारत में अब इन प्लान्स के लिए यूजर्स को 35 प्रतिशत तक अधिक भुगतान करना होगा। कंपनी ने कहा कि प्रीमियम+ प्लान्स के जरिए यूजर्स को एक बेहतर अनुभव दिया जाएगा। “जब आप हमारा सब्सक्रिप्शन लेते हैं, तो उसका सीधा फायदा हमारे कंटेंट क्रिएटर्स को होता है।

Advertisement
Elon Musk increases premium charges of social media platform X, X premium plan price hike
  • December 23, 2024 3:55 pm Asia/KolkataIST, Updated 3 hours ago

नई दिल्ली: एलन मस्क ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म X के प्रीमियम प्लान्स की कीमतों में इजाफा कर दिया है। भारत में अब इन प्लान्स के लिए यूजर्स को 35 प्रतिशत तक अधिक भुगतान करना होगा। नए दाम 21 दिसंबर 2024 से लागू हो चुके हैं। जिन यूजर्स ने पहले से ये प्लान लिया हुआ है, उन्हें अपनी अगली बिलिंग के समय बढ़े हुए दामों का भुगतान करना होगा।

नई कीमतें क्या हैं?

अब X Premium+ यूजर्स को हर महीने 1,750 रुपये चुकाने होंगे, जो पहले 1,300 रुपये थे। वहीं सालाना सब्सक्रिप्शन की कीमत 13,600 रुपये से बढ़ाकर 18,300 रुपये कर दी गई है। इस बढ़ोतरी के साथ कंपनी ने प्रीमियम प्लान्स में नई सुविधाओं को जोड़ने का वादा किया है।

कीमत बढ़ाने की वजहें

1. विज्ञापन-मुक्त अनुभव: प्रीमियम+ प्लान लेने वाले यूजर्स को अब प्लेटफॉर्म पर कोई विज्ञापन नहीं दिखाया जाएगा।
2. कंटेंट क्रिएटर्स को अधिक सपोर्ट: कंपनी का कहना है कि बढ़े हुए रेट से कंटेंट क्रिएटर्स को अधिक वित्तीय लाभ मिलेगा।
3. नए फीचर्स: प्रीमियम+ प्लान्स में बेहतर AI मॉडल और ‘Radar’ जैसे नए फीचर्स का अनुभव मिलेगा।

कंपनी का क्या कहना

कंपनी ने कहा कि प्रीमियम+ प्लान्स के जरिए यूजर्स को एक बेहतर अनुभव दिया जाएगा। “जब आप हमारा सब्सक्रिप्शन लेते हैं, तो उसका सीधा फायदा हमारे कंटेंट क्रिएटर्स को होता है। अब हम केवल विज्ञापनों पर निर्भर नहीं रहेंगे, बल्कि इस बात का ध्यान देंगे कि प्लेटफॉर्म पर कितना एंगेजमेंट हो रहा है और कंटेंट को लोग कितना पसंद कर रहे हैं।” X का मानना है कि यह बदलाव प्लेटफॉर्म को और आकर्षक बनाने के लिए किया गया है। हालांकि अब देखना होगा कि यह बढ़ोतरी यूजर्स और कंटेंट क्रिएटर्स को कितनी प्रभावित करती है।

ये भी पढ़ें: नए साल से पहले यूजर्स को मिला झटका, इस स्मार्टफोन में नहीं चेलगा WhatsApp

Advertisement