नई दिल्ली: माइक्रोब्लॉगिंग साइट ट्विटर के मालिक एलन मस्क आए दिन कोई न कोई बड़ा बदलाव करते रहते हैं. एक बार फिर उन्होंने यूज़र्स की ओर से पढ़े जा सकने वाले ट्वीट को लेकर बड़ा ऐलान किया है. शनिवार (1 जुलाई) को एलन मस्क ने पढ़े जा सकने वाले ट्वीट की लिमिट को लेकर बड़ी घोषणा की है.
शनिवार को एलन मस्क ने ट्वीट कर बताया , ”डेटा स्क्रैपिंग और सिस्टम मैनिपुलेशन से निपटने के लिए हमने ये अस्थायी सीमाएं लागू की है. वेरीफाइड अकाउंट्स (वाले यूजर) एक दिन में 6000 पोस्ट (पढ़ने के लिए) सीमित किए गए हैं. अनवेरिफाइड अकाउंट्स 600 पोस्ट और नए अनवेरिफाइड अकाउंट्स प्रतिदिन 300 पोस्ट पढ़ सकेंगे.” एक अन्य ट्वीट में वह बताते हैं कि जल्द ही रेट लिमिट बढ़ाकर वेरिफाइड (अकाउंट्स) के लिए 8000, अनवेरिफाइड के लिए 800 और नए अनवेरिफाइ़ड के लिए 400 कर दी जाएगी.
गौरतलब है कि इससे पहले यानी शनिवार को दुनिया भर के कई यूज़र्स को ट्वीट करने या फॉलो करने जैसी चीज़ों को लेकर समस्या आई थी. कई यूज़र्स ने जानकारी दी थी कि उन्हें रेट लिमिट पार होने की चेतावनी भी दी गई है. इसका मतलब ये था कि एक निश्चित अवधि के भीतर इन यूज़र्स ने निर्धारित साइट की सीमा को एक निश्चित अवधि के भीतर ट्वीट करने या नए अकाउंट्स को फॉलो करने की संख्या के लिए पार कर दिया है. इससे पहले यूज़र्स के लिए शुक्रवार को भी अस्थायी आपातकालीन उपाय जारी कर बताया गया था कि उन्हें ट्वीट देखने के लिए ट्विटर लॉगिन करना होगा. इतना ही नहीं मस्क ने ट्विटर से डेटा चोरी होने के दावे भी किए हैं और सामान्य यूज़र्स के लिए इसे अपमानजनक सेवा भी बताया है.
बता दें, एलन मास्क ने पहले ब्लू टिक के रूप में पहचाना जाने वाला वेरिफिकेशन बैज ट्विटर की ओर से मुफ्त में दिया जाता था जिसके लिए ट्विटर के नए मालिक एलन मास्क ने शुल्क निर्धारित कर दिया। दरअसल एक साल पहले एलन मस्क ने ट्विटर को काफी मशक्कत करने के बाद 44 बिलियन अमेरिकी डॉलर में खरीद लिया है जिसके बाद इसमें कई सारे बदलाव देखने को मिले हैं.
नई दिल्ली। विश्व विख्यात तबला वादक जाकिर हुसैन के निधन की खबरों की अभी आधिकारिक…
भारत की महिला हॉकी टीम ने शानदार प्रदर्शन करते हुए 2024 वीमेंस जूनियर एशिया कप…
मुंबई ने श्रेयस अय्यर की कप्तानी में 2024 सैयद मुश्ताक अली ट्रॉफी का खिताब जीतकर…
सीएम योगी ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर लिखा है, 'विश्व विख्यात तबला वादक, 'पद्म…
देवेंद्र फडणवीस सरकार में हसन मुश्रीफ इकलौते मुस्लिम मंत्री हैं। 70 वर्षीय मुश्रीफ कागल सीट…
रजत पाटीदार इस प्रदर्शन को देखते हुए आईपीएल 2025 में उन्हें कप्तानी मिलने की संभावना…