नई दिल्ली: सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स के सीईओ एलन मस्क ने इस दिवाली पर अपने यूजर्स को एक बड़ा तोहफ़ा दिया है। कंपनी ने ब्लू टिक और प्रीमियम मेंबरशिप के लिए केवल 340 रुपए में सब्सक्रिप्शन प्लान उपलब्ध कराने का ऐलान किया है। बात दें यह ऑफर उन यूजर्स के लिए खास है जो अपने अकाउंट पर ब्लू टिक चाहते हैं और एक्स के प्रीमियम फीचर्स का लाभ उठाना चाहते हैं।
X ने दिवाली ऑफर के त्यौहार पर अपने दो सब्सक्रिप्शन प्लान्स पर डिस्काउंट देने की घोषणा की है। इनमें प्रीमियम और प्रीमियम प्लस प्लान शामिल हैं। कंपनी प्रीमियम प्लान पर 40% छूट दे रही है, जिससे इसकी प्रति महीने की कीमत अब केवल 340 रुपए हो गई है, जबकि पहले इसकी कीमत 566 रुपए थी। वहीं इयरली सब्सक्रिप्शन पर भी छूट है, जिसमें यह प्लान अब 4080 रुपए में उपलब्ध होगा, जो पहले 6800 रुपए में मिलता था।
X के प्रीमियम प्लस प्लान पर भी 40% की छूट का लाभ दिया जा रहा है। छूट के बाद, प्रीमियम प्लस प्लान की मासिक लागत अब 680 रुपए हो गई है, जबकि पहले इसकी कीमत 1133 रुपए थी। वहीं इसका सालाना सब्सक्रिप्शन भी 13,600 रुपए से घटकर 8,160 रुपए कर दिया गया है। इस प्लान में यूजर्स को एड्स-फ्री अनुभव मिलता है और लार्जेस्ट रिप्लाई बूस्ट जैसे फीचर्स भी शामिल हैं। इसके साथ ही यूजर्स को कई एक्सक्लूसिव फीचर्स भी मिलेंगे।
यह भी पढ़ें: Character AI के चैटबॉट के कारण बेटे की मौत, मां ने दायर किया मुकदमा
यह जहाज कराची से दुबई होते हुए चटगांव पहुंचा। इस जहाज का संचालन दुबई की…
वायरल वीडियो आज सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर शेयर किया गया। पोस्ट का शीर्षक था,…
मुंबई। मशहूर फिल्म निर्माता श्याम बेनेगल का 90 सोमवार देर शाम मुंबई में निधन हो…
कंगारू संघीय सरकार के स्वामित्व वाली भूमि पर मृत पाया गए और मृत शरीर के…
जेपीसी इस बिल पर सभी सियासी दलों के प्रतिनिधियों के साथ गहन चर्चा करेगी। बताया…
प्रियंका कक्कड़ ने कहा कि सभी जानते हैं कि कैसे अरविंद केजरीवाल को झूठे मामले…