Advertisement
  • होम
  • टेक
  • Elon Musk ने दिया दिवाली तोहफ़ा, सब्सक्रिप्शन प्लान पर मिलेगी भारी छूट

Elon Musk ने दिया दिवाली तोहफ़ा, सब्सक्रिप्शन प्लान पर मिलेगी भारी छूट

नई दिल्ली: सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स के सीईओ एलन मस्क ने इस दिवाली पर अपने यूजर्स को एक बड़ा तोहफ़ा दिया है। कंपनी ने ब्लू टिक और प्रीमियम मेंबरशिप के लिए केवल 340 रुपए में सब्सक्रिप्शन प्लान उपलब्ध कराने का ऐलान किया है। बात दें यह ऑफर उन यूजर्स के लिए खास है जो अपने […]

Advertisement
Elon Musk Diwali Offer, Discount On social media platform X
  • October 26, 2024 5:38 pm Asia/KolkataIST, Updated 2 months ago

नई दिल्ली: सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स के सीईओ एलन मस्क ने इस दिवाली पर अपने यूजर्स को एक बड़ा तोहफ़ा दिया है। कंपनी ने ब्लू टिक और प्रीमियम मेंबरशिप के लिए केवल 340 रुपए में सब्सक्रिप्शन प्लान उपलब्ध कराने का ऐलान किया है। बात दें यह ऑफर उन यूजर्स के लिए खास है जो अपने अकाउंट पर ब्लू टिक चाहते हैं और एक्स के प्रीमियम फीचर्स का लाभ उठाना चाहते हैं।

2 सब्सक्रिप्शन प्लान्स पर छूट

X ने दिवाली ऑफर के त्यौहार पर अपने दो सब्सक्रिप्शन प्लान्स पर डिस्काउंट देने की घोषणा की है। इनमें प्रीमियम और प्रीमियम प्लस प्लान शामिल हैं। कंपनी प्रीमियम प्लान पर 40% छूट दे रही है, जिससे इसकी प्रति महीने की कीमत अब केवल 340 रुपए हो गई है, जबकि पहले इसकी कीमत 566 रुपए थी। वहीं इयरली सब्सक्रिप्शन पर भी छूट है, जिसमें यह प्लान अब 4080 रुपए में उपलब्ध होगा, जो पहले 6800 रुपए में मिलता था।

Elon Musk X

प्रीमियम प्लान के तहत ये फीचर्स मिलेंगे

  • फॉर यू और फॉलोइंग सेक्शन में हाफ एड्स
  • बड़े रिप्लाई बूस्ट
  • पोस्ट पर पेमेंट का विकल्प
  • चेकमार्क
  • ग्रॉक 2 AI असिस्टेंस
  • एक्स प्रो, एनालिटिक्स और मीडिया स्टूडियो एक्सेस
  • क्रिएटर सब्सक्रिप्शन

प्रीमियम प्लस प्लान

X के प्रीमियम प्लस प्लान पर भी 40% की छूट का लाभ दिया जा रहा है। छूट के बाद, प्रीमियम प्लस प्लान की मासिक लागत अब 680 रुपए हो गई है, जबकि पहले इसकी कीमत 1133 रुपए थी। वहीं इसका सालाना सब्सक्रिप्शन भी 13,600 रुपए से घटकर 8,160 रुपए कर दिया गया है। इस प्लान में यूजर्स को एड्स-फ्री अनुभव मिलता है और लार्जेस्ट रिप्लाई बूस्ट जैसे फीचर्स भी शामिल हैं। इसके साथ ही यूजर्स को कई एक्सक्लूसिव फीचर्स भी मिलेंगे।

प्रीमियम प्लस प्लान फीचर्स

  • पूरी तरह से एड्स-फ्री
  • सबसे बड़ा रिप्लाई बूस्ट
  • आर्टिकल्स लिखने का विकल्प
  • राडर एक्सेस

यह भी पढ़ें: Character AI के चैटबॉट के कारण बेटे की मौत, मां ने दायर किया मुकदमा

Advertisement