नई दिल्ली. Twitter की कमान संभालने के बाद एलन मस्क एक के बाद एक कई बड़े फैसले लेते जा रहे हैं, सबसे पहले उन्होंने कंपनी के भारतीय मूल के सीईओ पराग अग्रवाल समेत कई अधिकारियों को हटाया, इसके बाद अब मस्क ने कंपनी के सभी बोर्ड डायरेक्टर्स की भी छुट्टी कर दी है, जिसके बाद […]
नई दिल्ली. Twitter की कमान संभालने के बाद एलन मस्क एक के बाद एक कई बड़े फैसले लेते जा रहे हैं, सबसे पहले उन्होंने कंपनी के भारतीय मूल के सीईओ पराग अग्रवाल समेत कई अधिकारियों को हटाया, इसके बाद अब मस्क ने कंपनी के सभी बोर्ड डायरेक्टर्स की भी छुट्टी कर दी है, जिसके बाद एलन मस्क Twitter के इकलौते डायरेक्टर रह गए हैं अब कंपनी की सारी पावर मस्क के हाथ में है.
Twitter डील हो चुकी है, इसे अरबपति Elon Musk ने खरीद लिया है और अब इसमें बहुत सारे बदलाव भी किए जाएंगे, अब इन बदलावों के लिए आपको पैसे भी खर्च करने पड़ सकते हैं. एक रिपोर्ट के मुताबिक, अब ट्विटर पर ब्लू टिक पाने के लिए भी आपको पैसे देने पड़ सकते हैं.
इसे लेकर The Verge ने एक रिपोर्ट लिखी है, रिपोर्ट में बताया गया है कि ब्लू टिक सिर्फ ट्विटर ब्लू के प्रीमियम मेंबर्स को ही दिया जाएगा, दरअसल अब आपको Twitter Blue के लिए कंपनी का सब्सक्रिप्शन प्लान लेना पड़ेगा, इसके साथ ही इसमें कई एडिशनल फीचर्स भी दी जाएंगे, बता दें, Twitter Blue में एडिट ट्वीट और अनडू ट्वीट जैसे फीचर्स भी दिए जाएंगे. यानी रिपोर्ट की माने तो अब सिर्फ ट्विटर ब्लू के मेंबर्स को ही ब्लू टिक मिलेगा, रिपोर्ट में ये भी बताया गया है कि ब्लू फी देनी पड़ेगी, यानी अगर आपको ट्विटर पर ब्लू टिक चाहिए तो आपको इसके लिए लगभग 19.99 डॉलर (लगभग 1600 रुपये) किए जाएंगे.
गौरतलब है कि इससे पहले कुछ मतभेद की वजह से मस्क ने ट्विटर डील को होल्ड पर रख दिया था. उन्होंने स्पैम और फेक अकाउंट्स को लेकर डील पर रोक लगा दी थी. बता दें कि उन्होंने इसी साल 13 अप्रैल को ट्विटर को खरीदने का ऐलान किया था. मस्क ने 54.2 डॉलर प्रति शेयर के हिसाब से 44 अरब डॉलर में ट्विटर को खरीदा है.
Morbi Bridge: 143 साल पुराना था मोरबी पुल, राजा ने दरबार में जाने के लिए बनवाया था
विराट कोहली के कमरे का वीडियो लीक करने वाले के खिलाफ कार्रवाई, होटल ने हटाया