नई दिल्ली, दुनिया के सबसे अमीर व्यक्ति. टेस्ला और स्पेस एक्स जैसी ताकतवर कंपनियों के सीईओ और मालिक एलन मस्क, जो अब खुद ट्विटर पर फाउंडर से अधिक मालिकाना हक़ रखते हैं आखिर क्यों एक ट्वीट को करने के बाद तुरंत उसे डिलीट कर बैठे?
ट्विटर के CEO पराग अग्रवाल ने पहले बताया था कि वह एलन मस्क के ट्विटर बोर्ड को जॉइन करने को लेकर काफी उत्साहित थे. लेकिन बीते सोमवार उन्होंने फिर इस बात की जानकारी देते हुए कहा, की उन्हें अफ़सोस है कि एलन मस्क अब ट्विटर बोर्ड का हिस्सा नहीं बनने जा रहे हैं. लेकिन इसके कुछ देर बाद एलन मस्क ने भी एक ट्वीट किया हालांकि उन्होंने ये ट्वीट कुछ ही मिनटों में डिलीट कर दिया.
पराग अग्रवाल ने कुछ ही देर में अपने ट्विटर हैंडल पर एलन मस्क की ट्विटर बोर्ड में न जुड़ने की बात को लेकर ट्वीट किया. उन्होंने इस ट्वीट में एक नोट भी शेयर किया जिसके साथ उन्होंने लिखा, एलन मस्क ने ट्विटर का बोर्ड जॉइन करने से मना कर दिया है जिससे जुड़ी सभी बात मैं आपसे साझा करने वाला हूं. उन्होंने आगे अपने नोट में लिखा, ‘बोर्ड और मेरे बीच मस्क के बोर्ड में शामिल होने को लेकर कई वार्तालाप किए गए. खुद एलन से भी सीधे बात हुई. जहां हम कोलैबोरेट करने को लेकर उत्साहित थे और उनके साथ खतरे को लेकर भी साफ़ थे. मुझे और कंपनी को विश्वास था कि एलन एक जिम्मेदार व्यक्ति की तरह दूसरे बोर्ड मेम्बर्स के साथ मिलकर कंपनी और शेयर होल्डर्स के हित में काम करेंगे.
ट्विटर सीईओ ने आगे अपने ट्वीट नोट में लिखा, ‘इस सिलसिले में हमने मंगलवार को ऐलान किया था कि एलन बोर्ड जॉइन करेंगे. लेकिन बोर्ड में आधिकारिक तौर पर एलन मस्क की नियुक्ति 9 अप्रैल को होने जा रही थी. उसी सुबह मस्क ने हमें तलब किया कि वह ट्विटर बोर्ड जॉइन नहीं कर सकते. हमने हमेशा से ही अपने शेयरहोल्डर्स के इनपुट को ज़्यादा महत्व दिया हैं. चाहे वे हमारे बोर्ड में जॉइन हों या जॉइन न हों. हालांकि मस्क हमारे सबसे बड़े शेयर होल्डर हैं और हम उनके इनपुट के लिए हमेशा उपलब्ध रहेंगे.’
दावा किया गया कि बीजेपी में राष्ट्रीय महासचिव का पद संभालने वाले तावड़े के बारे…
दिल्ली की जहरीली हवाओं ने लोगों का सांस लेना दूभर कर दिया है. इस बीच…
एक कैदी जेल के गलियारे में आराम से बैठकर मोबाइल फोन पर बात करता नजर…
नई दिल्ली: बच्चों से लेकर बूढ़ों तक सभी को टमाटर की चटनी खाना पसंद है.…
हाल ही में राम चरण ने एआर रहमान से किया अपना वादा निभाया है. संगीतकार…
रेलवे भर्ती बोर्ड ने 28 नवंबर को होने वाली असिस्टेंट लोको पायलट भर्ती परीक्षा के…