नई दिल्ली : ट्विटर को अपने ब्लू टिक सब्सक्रिप्शन को लेकर काफी नुकसान उठाना पड़ रहा है. इतना ही नहीं इसका असर बाकी कंपनियों पर भी पड़ रहा है. जहां बीते दिनों किसी यूज़र की शरारत के कारण मेरिकी फार्मेसी कंपनी Eli Lilly को 1223 अरब का चूना लगा था. जिसके बाद से ट्विटर पर ब्लू टिक सब्सक्रिप्शन प्लान को कुछ समय के लिए बंद कर दिया गया है. अब सोशल मीडिया यूज़र्स के मन में सवाल है कि क्या ये प्लान वापस आएगा? जिसे लेकर एलन मस्क का भी जवाब सामने आ गया है. क्या बोले ट्विटर के नए मालिक आइए जानते हैं.
ट्विटर की गाड़ी संभालने के बाद एलन मस्क ना जानें इसे किस दिशा में लेकर जा रहे हैं. कभी बड़ी संख्या में कर्मचारियों को बर्खास्त किया जा रहा है तो कभी ट्विटर के टिक को लेकर नया प्लान आ रहा है. वैसे तो अभी ट्विटर ब्लू टिक सब्सक्रिप्शन प्लान को कुछ ही देशों में केवल ट्रायल बेसेस पर लॉन्च किया गया था लेकिन वहाँ से भी से हटाना पड़ा. ऐसा फेक अकाउंट बनाने वालों की शरारत की वजह से.
जो ब्लू टिक लेने के बाद कभी डोनाल्ड ट्रंप, तो कभी खुद एलन मस्क का फेक अकाउंट बनाकर शरारत कर रहे हैं. इसी कड़ी में कई कंपनियों को इससे भारी नुकसान भी उठाना पड़ रहा है. बीते दिनों Eli Lilly को 1223 अरब की चपेट सिर्फ इसलिए लगी क्योंकि उनके फेक अकाउंट से एक गलत ट्वीट चला गया था. जिसके बाद ब्लू टिक को कुछ समय के लिए हटा दिया गया था. इसी को लेकर रविवार को एक ट्विटर यूज़र ने एलन मस्क को टैग करते हुए सवाल किया कि ब्लू टिक वापस कब आ रहा है. तो इसे लेकर एलन मस्क ने भी जवाब दिया. ट्विटर के नए मालिक लिखते हैं, ‘शायद अगले हफ्ते के अंत में.’
लगातार फेक वेरिफाइड अकाउंट्स सामने आने की वजह से कई तरह की समस्या का सामना करना पड़ रहा है. बीते दिनों एक एलन मस्क नाम का अकाउंट सामने आया था. इसके बाद अमेरिका के पूर्व राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप के नाम से कई पैरोडी अकाउंट सामने आ रहे हैं. इतना ही नहीं Pepsi के नाम से भी फेक अकाउंट सामने आ रहे हैं. समस्या को देखते हुए फिलहाल के लिए इस प्लान को रोक दिया गया है क्योंकि कई यूजर्स कंफ्यूज हो गए हैं.
EWS आरक्षण पर सुप्रीम कोर्ट की मुहर, 3 सवालों के जवाब पर अदालत ने दिया फैसला
EWS आरक्षण को हरी झंडी, सुप्रीम कोर्ट ने गरीब सवर्णों के हक में दिया फैसला
उत्तर प्रदेश पुलिस भर्ती एवं प्रोन्नति बोर्ड (UPPRPB) ने डियो कैडर में सहायक ऑपरेटर और…
रेलवे भर्ती बोर्ड ने एक बार फिर भारतीयों का पिटारा खोल दिया है। बोर्ड ने…
महाराष्ट्र में छगन भुजबल के अजित पवार वाली एनसीपी के नेता भुजबल नई सरकार में…
रविचंद्रन अश्विन ने 2024 में बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी के दौरान अचानक रिटायरमेंट लेने का फैसला किया…
गुरुवार को अंबेडकर विवाद को लेकर संसद में जबरदस्त हंगामा देखने को मिला। इस दौरान…
25 साल की सेवा पूरी करने के बाद कर्मी अपने गृह क्षेत्र के नजदीक जा…