Advertisement
  • होम
  • टेक
  • PDF फाइल को बार-बार एडिट करने के आसान तरीके, जानें मिनटों में समाधान

PDF फाइल को बार-बार एडिट करने के आसान तरीके, जानें मिनटों में समाधान

कई बार काम के दौरान हमें PDF फाइल को एडिट करने या बार-बार करेक्शन करने की जरूरत पड़ती है। PDF फाइल को एडिट करने के लिए ऑनलाइन PDF एडिटर्स सबसे तेज और आसान तरीका है। आपको बस गूगल पर "Online PDF Editor" सर्च करना है।

Advertisement
edit PDF file repeatedly
  • December 10, 2024 10:54 pm Asia/KolkataIST, Updated 1 month ago

नई दिल्ली: कई बार काम के दौरान हमें PDF फाइल को एडिट करने या बार-बार करेक्शन करने की जरूरत पड़ती है। हालांकि हर बार नई फाइल बनाना समय और मेहनत दोनों लेता है। ऐसे में अब आप मिनटों में PDF फाइल को आसानी से एडिट कर सकते हैं। यहां हम आपको कुछ ऐसे आसान और फ्री तरीके बता रहे हैं, जिनसे आप अपनी PDF फाइल को बार-बार सही कर सकते हैं।

ऑनलाइन PDF एडिटर्स का करें इस्तेमाल

PDF फाइल को एडिट करने के लिए ऑनलाइन PDF एडिटर्स सबसे तेज और आसान तरीका है। आपको बस गूगल पर “Online PDF Editor” सर्च करना है। इसके बाद आपको कई वेबसाइट्स दिखाई देंगी, जहां आप अपनी फाइल को अपलोड कर सकते हैं। वेबसाइट पर फाइल अपलोड करने के बाद, आप उसमें टेक्स्ट, इमेज या अन्य बदलाव कर सकते हैं। बदलाव करने के बाद फाइल को सेव करके डाउनलोड करें।

PDF Editor

मोबाइल ऐप्स का करें इस्तेमाल

अगर आप मोबाइल पर PDF एडिट करना चाहते हैं, तो गूगल प्ले स्टोर और ऐपल ऐप स्टोर पर कई ऐप्स उपलब्ध हैं। इनमें से एक लोकप्रिय ऐप है “PDF Editor”, जिसे 4.2 स्टार रेटिंग और 1 करोड़ से ज्यादा डाउनलोड मिले हैं। इस ऐप में आप टेक्स्ट, इमेज और अन्य एलिमेंट्स को आसानी से एडिट कर सकते हैं। इसके अलावा यह फाइल को कंप्रेस करने और नए फॉर्मेट में सेव करने का ऑप्शन भी देता है।

फोटो और टेक्स्ट एडिटिंग की सुविधा

मोबाइल ऐप्स और ऑनलाइन टूल्स में आपको फोटो और टेक्स्ट एडिट करने की सुविधा मिलती है। इसके जरिए आप न केवल टेक्स्ट बदल सकते हैं, बल्कि फाइल में इमेज जोड़ने, हटाने या बदलने का भी ऑप्शन मिलता है। साथ ही आप फाइल को अपनी जरूरत के हिसाब से कंप्रेस भी कर सकते हैं। वहीं अगर आप सही ऐप या टूल चुनना चाहते हैं, तो उनके रिव्यू और रेटिंग जरूर पढ़ें। इससे आप समझ पाएंगे कि कौन-सा टूल आपके लिए सबसे बेहतर रहेगा। ये ऐप्स और वेबसाइट्स न केवल फ्री हैं, बल्कि आपके काम को बेहद आसान और तेज बना देती हैं। इन तरीकों का इस्तेमाल करके आप अपनी PDF फाइल में बार-बार बदलाव कर सकते हैं और बार-बार नई फाइल बनाने की जरूरत नहीं पड़ेगी।

ये भी पढ़ें: Flipkart और Myntra यूजर्स को बड़ा झटका, अब ऑर्डर कैंसिल करने पर भरने पड़ेंगे पैसे

Advertisement