Advertisement
  • होम
  • टेक
  • Phone Pay से पेमेंट करना हुआ आसान, विदेशों में सर्विस देने वाला बना पहला ऐप

Phone Pay से पेमेंट करना हुआ आसान, विदेशों में सर्विस देने वाला बना पहला ऐप

नई दिल्ली : फिनटेक मेजर Phone Pay यूपीआई के जरिए इंटरनेशनल पेमेंट की सुविधा शुरू करने जा रहा है. इसके जरिए भारत के Phone Pay यूजर्स विदेश यात्रा के दौरान यूपीआई का उपयोग करके इंटरनेशनल मर्चेंट को भुगतान कर सकेंगे. फिलहाल इस फीचर में जिन देशों को शामिल किया जाएगा इनमें यूएई, मॉरीशस, सिंगापुर, भूटान […]

Advertisement
  • February 8, 2023 3:45 pm Asia/KolkataIST, Updated 2 years ago

नई दिल्ली : फिनटेक मेजर Phone Pay यूपीआई के जरिए इंटरनेशनल पेमेंट की सुविधा शुरू करने जा रहा है. इसके जरिए भारत के Phone Pay यूजर्स विदेश यात्रा के दौरान यूपीआई का उपयोग करके इंटरनेशनल मर्चेंट को भुगतान कर सकेंगे. फिलहाल इस फीचर में जिन देशों को शामिल किया जाएगा इनमें यूएई, मॉरीशस, सिंगापुर, भूटान और नेपाल शामिल है. इस सुविधा के लिए फोनपे ऐप में यूपीआई इंटरनेशनल को एक्टिव करना होगा.

Phone Pay ने एक बयान में कहा यूजर्स सीधे अपने भारतीय बैंक से विदेशी मुद्रा में पेमेंट करने में सक्षम होंगे, ठीक वैसे ही जैसे वे अंतरराष्ट्रीय डेबिट कार्ड के साथ करते है.

नया फीचर साबित होगा गेमचेंजर

कंपनी के को-फाउंडर और चीफ टेक्नोलॉजी ऑफिसर ने कहा कि पिछले छह साल में पूरे भारत में हमने यूपीआई पेमेंट रिवॉल्यूशन एक्सपीरिएंस किया है. यूपीआई इंटरनेशनल बाकी दुनिया को भी यूपीआई का अनुभव देने की दिशा में पहला बड़ा कदम है. चीफ टेक्नोलॉजी ऑफिसर ने कहा कि इस फीचर का लॉन्च एक गेमचेंचर साबित होगा और विदेश यात्रा करने वाले भारतीयों के पेमेंट करने के तरीके को पूरी तरह से बदल देगा

यह पहली बार नहीं है जब किसी मोबाइल पेमेंट ऐप ने अंतरराष्ट्रीय बाजारों में अपने डोमेस्टिक यूजर्स को सेवा देना शुरू किया है. चाइनीज कंपनी वीचैट पे और अलीपे भी कई देशों में अपने ग्राहकों को इसी तरह से सर्विस देते है.

Phone Pay की UPI मार्केट में 49 % हिस्सेदारी

डोमेस्टिक यूपीआई मार्केट में 4 ऐप Phone Pay, Google Pay, paytm और सीआरडी पे का कुल यूपीआई मार्केट में 96.4 फीसदी हिस्सेदारी है. इसमें फोनपे सबसे आगे है जिसकी भारत में कुल यूपीआई लेनदेन में लगभग 49 फीसदी हिस्सेदारी है. फोनपे पे के बाद गूगल पे का 34 फीसदी शेयर है. पेएटीएम के शेयर 11 फीसदी के साथ तीसरे नंबर पर है. क्रेड पे 1.8 फीसदी शेयर के साथ चौथे नंबर पर है.

कारगिल युद्ध के साजिशकर्ता थे मुशर्रफ, 1965 में भारत के खिलाफ लड़े थे युद्ध

Parvez Musharraf: जानिए क्या है मुशर्रफ-धोनी कनेक्शन, लोग क्यों करते हैं याद

Advertisement