YouTube से कमाए बेतहाशा पैसे, बस वीडियो बनाते समय ध्यान रखें इन 4 बातों का

नई दिल्ली: You Tube से अगर आप चाहें तो अच्छी-खासी कमाई कर सकते है. YouTube अपने यूजर्स को वीडियो के जरिए कमाईकरने का मौका देता है लेकिन इसके लिए आपको कुछ नियम भी फॉलो करने पड़ते हैं. अगर आप बिना इन नियमो को जाने हुए लगातार बस वीडियोज पोस्ट कर रहे हैं तो आप YouTube […]

Advertisement
YouTube से कमाए बेतहाशा पैसे, बस वीडियो बनाते समय ध्यान रखें इन 4 बातों का

Amisha Singh

  • July 18, 2022 9:52 pm Asia/KolkataIST, Updated 2 years ago

नई दिल्ली: You Tube से अगर आप चाहें तो अच्छी-खासी कमाई कर सकते है. YouTube अपने यूजर्स को वीडियो के जरिए कमाईकरने का मौका देता है लेकिन इसके लिए आपको कुछ नियम भी फॉलो करने पड़ते हैं. अगर आप बिना इन नियमो को जाने हुए लगातार बस वीडियोज पोस्ट कर रहे हैं तो आप YouTube से पैसे नहीं कमा पाएंगे, ऐसे में आज हम आपको उन तरीकों के बारे में बताने वाले हैं जिनकी मदद से आप YouTube वीडियो बनाकर बेतहाशा पैसे कमा सकते हैं.

Controversial Content से बचें

Controversial Content आपके YouTube वीडियो की कमाई को रोक सकता है, अगर आपके वीडियो में लगातार Controversial Content जा रहा है तो इस बात की कई संभावना है कि आपका वीडियो मॉनिटाइज ना हो. जाहिर है कि अगर आपकी वीडियो का मॉनिटाइजेशन नहीं होता है तो आप कमाई नहीं कर सकते हैं. ऐसे में आपको किसी भी तरह के Controversial Content से आपको बचना चाहिए.

वीडियो टाइमिंग

अगर आप वीडियो टाइमिंग को ध्यान में नहीं रखते हैं तो ऐसा मत करें, अगर आप वीडियो से ज्यादा कमाई करना चाहते हैं तो हमेशा 3 मिनट से ज्यादा का वीडियो बनाएं. ऐसा इसलिये क्योंकि इसमें आपको ज्यादा ऐड मिलते हैं और आपकी कमाई बढ़ जाती है.

वीडियो पोस्ट करें रेगुलर

YouTube का एक सबसे जरूरी रूल ये है कि इसपर आप जो भी वीडियो डालते हैं वो रेगुलर बेस पर रखें क्योंकि अगर आप वीडियो रेगुलर नहीं रहेंगे तो आपका ऑडियंस से इंगेजमेंट कम होता जाता है।

ग्राफिक्स और ऐनिमेशन का इस्तेमाल

अगर आप You Tube पर अपने वीडियो को फ्लैट पोस्ट कर देते हैं तो ऐसा ना करें। आप इसमें ग्राफिक्स और एनिमेशन का इस्तेमाल जरूर करें इससे इंगेजमेंट बढ़ता है. बता दें, ग्राफिक्स और एनिमेशन लगाने से यूजर्स की दिलचस्पी आपके वीडियो में काफी हद बढ़ जाती है और लोग उन्हें ज्यादा समय तक देखते हैं.

यह पढ़े-

क्या है लैंड फॉर जॉब स्कैम, जिसमें उलझ गए लालू, इन मामलों में पहले ही लटक रही है तलवार

Advertisement