Advertisement
  • होम
  • टेक
  • iPhone foldable: मार्केट में बढ़ती डिमांड के चलते जल्द लॉन्च होगा फोल्डेबल iPhone, रिपोर्ट्स में हुआ खुलासा

iPhone foldable: मार्केट में बढ़ती डिमांड के चलते जल्द लॉन्च होगा फोल्डेबल iPhone, रिपोर्ट्स में हुआ खुलासा

मार्केट में बढ़ती डिमांड के चलते जल्द लॉन्च होगा फोल्डेबल iPhone, रिपोर्ट्स में हुआ खुलासा Due to increasing demand in the market, foldable iPhone will be launched soon, reports revealed

Advertisement
  • July 24, 2024 12:14 pm Asia/KolkataIST, Updated 6 months ago

नई दिल्ली: देश-दुनिया में फोल्डेबल फोन का बाजार तेजी से बढ़ रहा है. बाजार में अन्य मोबाइल निर्माता कंपनियों जैसे सैमसंग, मोटोरोला, हुआवेई आदि के फोल्डेबल फोन उपलब्ध हैं। इसी कड़ी में एक रिपोर्ट सामने आई है कि Apple भी फोल्डेबल iPhone पर काम कर रहा है और उम्मीद है कि 2026 की शुरुआत में दुनिया को Apple का पहला फोल्डेबल iPhone देखने को मिलेगा. यूजर्स की ओर से फोल्डेबल iPhone लाने की मांग लंबे समय से की जा रही थी.

फोल्डेबल iPhone की टक्कर सैमसंग से

रिपोर्ट्स के मुताबिक, फोल्डेबल फोन पर काम विचार चरण से आगे बढ़ चुका है. इसके अलावा कंपनी ने फोल्डेबल फोन में इस्तेमाल होने वाले पार्ट्स के लिए एशिया में सप्लायर्स से भी संपर्क किया है. इसके अलावा कंपनी ने इस प्रोडक्ट के लिए V68 नाम से एक इंटरनल कोड भी बनाया है. एप्पल जब भी फोल्डेबल फोन लॉन्च करेगा तो उसकी सीधी टक्कर सैमसंग के फोल्डेबल और फ्लिप फोन से होगी।

फोल्डेबल फोन की मांग बढ़ी

सैमसंग ने जुलाई की शुरुआत में गैलेक्सी अनपैक्ड इवेंट 2024 में गैलेक्सी Z फोल्ड और Z फ्लिप को AI फीचर्स के साथ पेश किया था. सैमसंग ने इसे हल्का और पतला बनाया है. वहीं, चीनी मोबाइल कंपनी ऑनर और हुवावे ने भी इस सेगमेंट में फोल्डेबल फोन लॉन्च किए हैं. काउंटरप्वाइंट रिसर्च की रिपोर्ट के अनुसार, वैश्विक फोल्डेबल स्मार्टफोन बाजार में एक साल पहले की तुलना में पहली तिमाही में 49% की वृद्धि हुई, जो छह तिमाहियों में इसकी उच्चतम वृद्धि दर है, हुआवेई ने सैमसंग को पछाड़कर पहली बार शीर्ष स्थान हासिल किया. फिलहाल रॉयटर्स ने जब एप्पल से इस बारे में पूछा तो उनकी तरफ से फोल्डेबल फोन को लेकर कोई आधिकारिक बयान नहीं आया है.

Also read…

Paris Olympics 2024: 26 जुलाई से शुरू हो रहा पेरिस ओलंपिक 2024, इन खिलाड़ियों से भी पदक की उम्मीद

 

Advertisement