WhatsApp: WhatsApp आजकल हर किसी के फ़ोन में देखने को मिल जाता है. शायद ये कहना भी गलत नहीं होगा कि WhatsApp के बिना हम सभी के दिन की शुरुआत नहीं होती। अपनी फैमिली हो या दोस्त या लव-लाइफ, WhatsApp की मदद से हम सभी एक दूसरे से कनेक्टेड रहते हैं.
WhatsApp को करीब दुनियाभर में 200 करोड़ लोग इस्तेमाल करते हैं. लेकिन फिर भी इसकी डेटा और प्राइवेसी पर सवाल उठते रहते हैं. हाल ही में, ऐसी खबर आई थी कि लगभग 50 करोड़ लोगों के WhatsApp फोन नंबर चोरी हो गए हैं और उन्हें ऑनलाइन बेचा जा रहा है.
कहा जा रहा था कि चोरी किये गए नंबरों को जाने-माने हैकिंग कम्युनिटी फोरम पर बिक्री के लिए अपलोड किया जा चुका है. CyberNews की खबर की मानें तो, करीब 84 देशों में लोगों के WhatsApp इस्तेमाल किये जाने वाले लोगों के नंबर चोरी किए जा चुके हैं.
खबरों के अनुसार, इन तमाम देशों को निशाना बनाया गया है और इन देशों के WhatsApp नंबर चोरी किए गए हैं. इनमें निम्न देशों के नाम शुमार है:
• मिस्र (45 मिलियन),
• इटली (35 मिलियन),
• सऊदी अरब (29 मिलियन),
• फ्रांस (20 मिलियन)
• तुर्की (20 मिलियन)
• Egypt (45 million),
• Italy (35 million),
• Saudi Arabia (29 million),
• France (20 million)
• Turkey (20 million)
इस रिपोर्ट के मुताबिक, हैकर US dataset को 7,000 डॉलर, UK dataset को 2,500 डॉलर और Germany dataset को 2,000 डॉलर में बेच रहे हैं. भारतीय रुपये में यह क्रमशः 5,72,481 रुपये, 2,04,457 रुपये और 1,63,566 रुपये है.
आपको बता दें, डेटा चोरी होने का मतलब होता है कि हैकर आपके नंबर्स का इस्तेमाल स्पैमिंग, चोरी, फिशिंग या फिर दूसरे साइबर क्राइम के लिए कर सकता है. लेकिन आपको बता दें, कि WhatsApp आपको कई सारे प्राइवेसी सेटिंग्स प्रोवाइड करता है. ऐसे में अभी तक तो आधिकारिक तौर पर ऐसा कोई मामला सामने नहीं आया है जिससे पता चले कि WhatsApp आपका Data चुराता है.
पिछले महीने पूर्वी लद्दाख में दोनों देशों की सेनाओं के पीछे हटने के बाद चीन…
नई दिल्ली: मुस्लिम धर्म में सूअर का मांस खाना हराम माना जाता है। यह धारणा…
नई दिल्ली: फेमस टीवी एक्ट्रेस हिना खान लंबे समय से स्टेज-थ्री ब्रेस्ट कैंसर से जूझ…
नई दिल्ली: अगर आप टीवी और डांस रियलिटी शो के शौकीन है तो आप इस…
पोर्न इंडस्ट्री युवाओं को अपनी ओर बहुत जल्दी आकर्षित करती है। इससे मिलने वाले पैसे…
नई दिल्ली: महाराष्ट्र विधानसभा की 288 सीटों के लिए वोटिंग शुरू हो गई है. सुबह…