Flipkart से फ्री में करें लाख रुपये तक की शॉपिंग, ऑफर जान कर टूट पड़ेंगे

नई दिल्ली: आज कल ऑनलाइन शॉपिंग का क्रेज लोगों में काफी ज्यादा बढ़ गया है और हमारे देश में ऑनलाइन शॉपिंग के लिए जो मुख्य प्लेटफॉर्म्स या ई-कॉमर्स वेबसाइट्स हैं, वो Amazon और Flipkart हैं. ऐसे में अगर आप भी ऑनलाइन शॉपिंग का शौक रखते हैं तो आपको बताते चलें कि हमारे पास आपकी बचत के लिए ऐसा ही एक ऑप्शन है जिससे आप फ्री में ऑनलाइन खरीदारी कर सकते हैं. जी हां, लेकिन ये ऑप्शन सिर्फ Flipkart पर उपलब्ध है और यूजर्स इस स्कीम को काफी ज्यादा पसंद भी कर रहे हैं. तो चलिए इस ऑप्शन के बारे में सबकुछ जानते हैं..

Free में ऐसे करें ऑनलाइन शॉपिंग!

जानकारी के लिए आपको बता दें कि हम यहां Flipkart के Flipkart Pay Later ऑप्शन के बारे में बात कर रहे हैं. इस स्कीम से आप एक लाख रुपये तक की शॉपिंग कर सकते हैं और आप सामान को बिना पैसे दिए यानी कि शून्य रुपए जमा कराये ही घर लेकर जा सकते हैं. लेकिन जाहिर है कि कंपनी अपना नुकसान तो करेगी नहीं तो ऐसे में आपको ख़रीदे गए सामान का पेमेंट करना तो होगा लेकिन उस समय नहीं. इसके साथ ही, इसमें रोचक बात तो ये है कि बाद में भी पेमेंट करते समय आपको किसी भी तरीके का एडिश्नल चार्ज भी नहीं देना होगा।

इस तरह काम करता है ये Flipkart Pay Later

इस स्कीम का इस्तेमाल करने के लिए आपको Flipkart से अपनी पसंद के सामान की शॉपिंग करनी होगी जिसके पैसे आप अगले महीने दे सकते हैं. आपको बता दें कि जिस दिन आपने शॉपिंग की है, उसके अगले महीने की पांचवी तारीख से पहले आपको ख़रीदे गए सामान का पेमेंट करना होगा.

नहीं मिस होगी कोई डील

बताते चलें कि Flipkart Pay Later के इस ऑप्शन को लोग काफी ज्यादा पसंद कर रहे हैं क्योंकि इसकी मदद से आप Flipkart की कोई भी सेल या ऑफर्स मिस नहीं करेंगे. ऐसे में अगर आपके पास उस समय पैसे नहीं भी हैं, आप तब भी आप ये सामान को खरीद सकते हैं और ख़रीदे गए सामान की पेमेंट बाद में कर सकते हैं.

यह भी पढ़ें :

बीजेपी MYY फॉर्मूला: पीएम मोदी राजस्थान बीजेपी की लगाएंगे नैया पार, चुनावों में फिर ‘MYY’ फॉर्मूला बनेगा संकटमोचन

भारत में ओमिक्रोन सबवैरिएंट BA.4 का पहला केस मिला, इन्साकाग ने की पुष्टि, जानें क्या है ये नया वैरिएंट

Tags

amazon pay laterflipkartFlipkart Pay LaterFlipkart Pay Later applyFlipkart Pay Later chargesFlipkart Pay Later customer care numberFlipkart Pay Later eligibilityFlipkart Pay Later emiFlipkart Pay Later emi option not showingFlipkart Pay Later idfc first bankFlipkart Pay Later paymentFlipkart Pay Later terms and conditionsflipkart saleFlipkart Shoppingफ्लिपकार्टफ्लिपकार्ट पे लेटर
विज्ञापन