Advertisement
  • होम
  • टेक
  • ATM से कैश निकालते समय भूलकर भी ना करें ये गलती, हो जाएगा भारी नुकसान

ATM से कैश निकालते समय भूलकर भी ना करें ये गलती, हो जाएगा भारी नुकसान

नई दिल्ली: ATM यानी Automated Teller Machine का इस्तेमाल सिर्फ हमारे देश में ही नहीं बल्कि दुनियाभर में ही किया जाता है. दरअसल, ATM की मदद से कैश निकालना बहुत ही आसान हो गया है और इसकी मदद से लोग कुछ ही मिनटों में पैसे निकाल सकते हैं. बता दें, एक तरफ जहां ATM का […]

Advertisement
ATM
  • September 9, 2022 3:29 pm Asia/KolkataIST, Updated 2 years ago

नई दिल्ली: ATM यानी Automated Teller Machine का इस्तेमाल सिर्फ हमारे देश में ही नहीं बल्कि दुनियाभर में ही किया जाता है. दरअसल, ATM की मदद से कैश निकालना बहुत ही आसान हो गया है और इसकी मदद से लोग कुछ ही मिनटों में पैसे निकाल सकते हैं. बता दें, एक तरफ जहां ATM का इस्तेमाल काफी सुविधाजनक है वहीं दूसरी तरफ अगर इसके इस्तेमाल में थोड़ी सी भी लापरवाही हो जाए तो ये आपको लाखों रुपयों की चपत लगा सकती है. ऐसे में अगर आप अभी तक ATM के इस्तेमाल से होने वाले खतरों के बारे में वाकिफ नहीं है तो आज हम आपको इसके बारे में बताएंगे जिससे कि आप इसके नुकसान से बच सकें.

 

कार्ड स्लॉट को चेक करें

 

ATM से पैसे निकालने के लिए आप इसके जिस स्लॉट में कार्ड को इन्सर्ट करते हैं उसे ठीक तरीके से चेक करना बेहद जरूरी है. ऐसा इसलिए क्योंकि कई बार स्कैमर्स यानी कि ठग इस स्लॉट को बदल देते हैं. इतना ही नहीं इसकी जगह पर दूसरा डिवाइस भी लगा देते हैं जो आपके ATM कार्ड को स्कैन कर लेता है. ऐसे में संभावना होती है कि इससे आपके ATM कार्ड का क्लोन तैयार किया जा सकता है. ऐसे में आपके अकाउंट से पैसे निकालकर ठगी की संभावना रहती है. इसलिए जब भी आप ATM से ट्रांजैक्शन करने के बारे में सोंचे तो आप सबसे पहले इसके कार्ड स्लॉट को जरूर चेक करें.

 

पिन कोड भूलकर भी किसी से ना करें शेयर

 

कई बार होता है कि जब आपको ATM से कैश निकालने में कोई दिक्क्त होती है तो आप ATM से कैश निकालने आए किसी दुसरे व्यक्ति से मदद लेते हैं. आपको बता दें कि ऐसा करने में कोई बुराई नहीं है लेकिन आपको उस व्यक्ति से पिन शेयर नहीं करना चाहिए. ऐस इसलिए क्योंकी हम उस व्यक्ति को ठीक से नहीं जानते और अगर वो इंसान स्कैमर है या फिर आपके ATM से ठगी करने के बारे में सोचता है तो आपके ATM की डीटेल्स उसके पास आते ही आपको बड़ी रकम का चूना लग सकता है.

 

कैमरों में चोरी

 

मालूम हो कि कई मामले ऐसे भी सामने आए हैं जिनमें ATM पर अलग से एक तरह का कैमरा लगाया गया होता है जो ATM में पिन कोड एंटर करने के दौरान इसे रिकॉर्ड कर लेता है. अब अगर आपको कोई इस तरह का संदिग्ध कैमरा देखे देता है तो ये बहुत जरूरी है कि आप इसकी रिपोर्ट आप ATM के बैंक को करें. दरअसल हो सकता है कि इस कैमरे से आपके ATM कार्ड समेत आपकी पिन के बारे में जानकारी भी स्कैमर्स यानी कि ठगों के हाथ में जा सकती है जो कि काफी खतरनाक साबित हो सकती है.

 

 

 

यह भी पढ़ें :

Delhi Excise Case: बीजेपी बोली- ‘अरविंद केजरीवाल का अहंकार टूटेगा, AAP के पास सवालों का नहीं है जवाब’

मनीष सिसोदिया का दावा! बीजेपी ने मेरे खिलाफ सभी सीबीआई, ईडी मामलों को बंद करने की रखी पेशकश

Advertisement