• होम
  • टेक
  • टीवी स्क्रीन को साफ़ करते समय भूलकर भी न करें ये गलतियां, नहीं तो हो सकता है बड़ा नुकसान

टीवी स्क्रीन को साफ़ करते समय भूलकर भी न करें ये गलतियां, नहीं तो हो सकता है बड़ा नुकसान

घर में टीवी की स्क्रीन पर धूल जमना आम समस्या है, जिसे नियमित रूप से साफ करना जरूरी होता है। लेकिन कई लोग स्क्रीन साफ करते समय अंजाने में ऐसी गलतियां कर बैठते हैं जिससे उनकी स्क्रीन खराब हो सकती है। अगर आप चाहते हैं कि आपकी टीवी स्क्रीन लंबे समय तक सही बनी रहे, तो इन गलतियों को भूलकर भी न करें।

TV screen, tech news
  • March 20, 2025 1:30 pm Asia/KolkataIST, Updated 1 day ago

नई दिल्ली: घर में टीवी की स्क्रीन पर धूल जमना आम समस्या है, जिसे नियमित रूप से साफ करना जरूरी होता है। लेकिन कई लोग स्क्रीन साफ करते समय अंजाने में ऐसी गलतियां कर बैठते हैं जिससे उनकी स्क्रीन खराब हो सकती है। टीवी स्क्रीन बेहद नाजुक होती है, इसलिए इसकी सफाई करते वक्त सावधानी बरतना जरूरी है। अगर आप चाहते हैं कि आपकी टीवी स्क्रीन लंबे समय तक सही बनी रहे, तो इन गलतियों को भूलकर भी न करें।

1. गलत कपड़े का इस्तेमाल

अक्सर लोग टीवी की स्क्रीन को साफ करने के लिए टॉवल या किसी भी सामान्य कपड़े का इस्तेमाल कर लेते हैं, लेकिन यह स्क्रीन पर छोटे-छोटे स्क्रैच छोड़ सकता है। स्क्रीन को सुरक्षित रखने के लिए हमेशा माइक्रोफाइबर क्लॉथ का ही उपयोग करें। यह कपड़ा धूल हटाने के साथ-साथ स्क्रीन को नुकसान नहीं पहुंचाता।

2. ज्यादा प्रेशर लगाकर न करें सफाई

टीवी स्क्रीन को साफ करते समय कुछ लोग ज्यादा दबाव डालकर रगड़ने की गलती कर बैठते हैं, जिससे स्क्रीन डैमेज होने का खतरा बढ़ जाता है। स्क्रीन को हमेशा हल्के हाथों से ही साफ करना चाहिए ताकि उसकी नाजुक सतह को कोई नुकसान न पहुंचे।

3. क्लीनिंग सॉल्यूशन का गलत इस्तेमाल

टीवी की स्क्रीन साफ करने के लिए लोग क्लीनिंग सॉल्यूशन का इस्तेमाल करते हैं, लेकिन कुछ लोग इसे सीधे स्क्रीन पर स्प्रे कर देते हैं। यह नमी स्क्रीन के अंदर चली जाती है, जिससे ब्लैक स्पॉट या परमानेंट डैमेज हो सकता है। इससे बचने के लिए पहले माइक्रोफाइबर कपड़े पर सॉल्यूशन लगाएं, फिर स्क्रीन साफ करें।

सीलन का असर

अगर घर में सीलन है, तो यह टीवी स्क्रीन को भी प्रभावित कर सकती है। नमी की वजह से स्क्रीन पर धब्बे पड़ सकते हैं या वह काम करना बंद कर सकती है। इसलिए टीवी को ऐसी जगह पर रखें जहां नमी न हो और समय-समय पर स्क्रीन साफ करते रहें। अगर इन छोटी-छोटी गलतियों से बचा जाए, तो आपकी टीवी स्क्रीन लंबे समय तक सुरक्षित रह सकती है।

ये भी पढ़ें: IPL से पहले JIO यूजर्स की हुई बल्ले-बल्ले, 90 दिनों के लिए फ्री मिलेंगी ये चीज़ें