कहीं WhatsApp के चलते जेल न जाना पड़ जाए, भूलकर भी न करना ये काम

WhatsApp : WhatsApp ऐसा इंस्टेंट टेस्टिंग प्लेटफॉर्म है जिसे सिर्फ देश ही बल्कि दुनिया में सबसे ज्यादा इस्तेमाल किया जाता है. इस्तेमाल किये जाने के साथ-साथ ये लोगों द्वारा काफी पसंद भी किया जाता है. ये ऐप आज के समय में हर इंसान के स्मार्टफोन में देखने को मिल जाता है. यानी कि जो व्यक्ति स्मार्टफोन चलाता है वो जाहिर तौर पर WhatsApp का भी इस्तेमाल करता है.

लेकिन इसे हम सब चलाते हैं पर फिर भी हमें इससे जुड़ी कुछ जरूरी बातें पता नहीं होती है. आपको इन बातों के बारे में ज़रूर पता होना चाहिए। ऐसा हम इसलिए कह रहे हैं क्योंकि कई बार जाने-अनजाने लोग WhatsApp पर कुछ ऐसा शेयर कर देते हैं जो उनके लिए बड़ी समस्या का कारण बन जाता है. ये वो गलतियां है जिससे कि आप कानूनी पचड़ो में फंस सकते हैं.

ऐसे में इनखबर के इस टेक ब्लॉग में हम आपको उन बातों के बारे में बताएंगे जो आपको WhatsApp चलाते समय जरूर ध्यान में रखनी चाहिए।

 

आपराधिक कंटेंट

अगर आप WhatsApp का इस्तेमाल करते हैं तो आप तमाम WhatsApp ग्रुप में भी ऐड होंगे। ऐसे में अगर आप उन ग्रुप्स में आपराधिक कंटेंट शेयर करते हैं तो आपकी ये हरकत ग्रुप के किसी भी व्यक्ति को आपत्तिजनक लग सकती है. ऐसे में अगर कोई व्यक्ति आपकी पुलिस कंप्लेंट और आईटी सेल कंप्लेंट कर देता है जाहिर तौर पर आपको पुलिस को जवाब देना पड़ सकता है.

 

चाइल्ड क्राइम से जुड़ी चीज़ें

 

जैसा कि हमने आपको बताया हिंसा हो या चाइल्ड क्राइम, ऐसी चीज़े तमाम लोगों को भेजने के चलते आप जेल भी जा सकते हैं. ऐसा इसलिए क्योंकि WhatsApp ग्रुप में कई सारे लोग खुद भी कोई ऑफिसर या सरकारी विभाग वाले हो सकते हैं। अब अगर किसी ने आपके खिलाफ शिकायत दर्ज करा दी तो आप सीधा हवालात में जाएंगे क्योंकि ऐसा करना जुर्म है. ये आपकी आपराधिक मानसिकता को दिखता है जिसके चलते आप बुरी तरह से फंस सकते हैं.

 

आतंकवादी गतिविधियां

 

इतना ही नहीं अगर आप बिना किसी आपराधिक मानसिकता के इस कंटेंट को शेयर करते हैं तो भी इसके खिलाफ कड़े नियम के प्रावधान है. ऐसा करने से सिर्फ आप ही नहीं बल्कि उस WhatsApp ग्रुप के तमाम लोग पुलिस के रडार पर आ सकते हैं जो इस तरह के आतंकवादी मटेरियल को शेयर एंड प्रमोट करते हैं.

 

यह भी पढ़ें

 

Tags

Ban Content on AppBan Content on WhatsAppContent Rules on WhatsAppGroup on WhatsAppPolice Case on WhatsApp GroupRules For WhatsApp UsersUser Content on WhatsAppWhatsApp Ban ImagesWhatsApp Can Send JailWhatsApp ContentWhatsApp CrimeWhatsApp Crime by Userswhatsapp groupWhatsApp Group AdminWhatsApp RulesWhatsApp पहुंचा देगा जेलआईटी नियमऑनलाइन क्राइमजेल पहुंचा सकता है WhatsApp
विज्ञापन