Advertisement

इन WhatsApp Apps को न करें डाउनलोड, चुरा लेते है आपकी निजी जानकारी

नई दिल्ली: WhatsApp आज के दौर में चैटिंग का सबसे पसंदीदा मैसेजिंग ऐप है, जिसका इस्तेमाल दुनिया भर में अरबों लोग करते हैं. लेकिन हैकर्स के लिए ये एक हॉटबेड है, ये यूजर्स को मैलवेयर से भरे WhatsApp के फेक वर्जन्स का इस्तेमाल करने के लिए मजबूर कर रहा है. अब तक ऐसे कई मामले […]

Advertisement
इन WhatsApp Apps को न करें डाउनलोड, चुरा लेते है आपकी निजी जानकारी
  • July 13, 2022 6:49 pm Asia/KolkataIST, Updated 2 years ago

नई दिल्ली: WhatsApp आज के दौर में चैटिंग का सबसे पसंदीदा मैसेजिंग ऐप है, जिसका इस्तेमाल दुनिया भर में अरबों लोग करते हैं. लेकिन हैकर्स के लिए ये एक हॉटबेड है, ये यूजर्स को मैलवेयर से भरे WhatsApp के फेक वर्जन्स का इस्तेमाल करने के लिए मजबूर कर रहा है. अब तक ऐसे कई मामले सामने आ चुके हैं. अब इस हफ्ते WhatsApp के CEO विल कैथकार्ट (Will Cathcart) ने भी इस पर ट्वीट करते हुए कुछ बातें साझा की, जिनका सभी को ध्यान से पालन करना चाहिए.

आ रहे हैं फेक WhatsApp ऐप्स

अगर आप ये सोच रहे हैं कि हम किस ऐप के बारे में बात कर रहे हैं तो हम आपको बता दें कि यहाँ HeyMods डिवेलपर्स का ऐप, Hey WhatsApp के बारे में बताया जा रहा है. बता दें, इस ऐप पर कई ऐसे फीचर्स हैं जो ओरिजिनल WhatsApp पर मौजूद नहीं है. यूजर्स इन फीचर्स के लालच में इस ऐप को डाउनलोड कर रहे हैं और अपना पर्सनल डेटा जाने-अनजाने गंवा रहे हैं. बता दें, ये चैटिंग ऐप बिलकुल फेक है और इसे आपको कभी भी डाउनलोड नहीं करना चाहिए.

WhatsApp ने दी चेतावनी

आपको बता दें कि खुद WhatsApp के सीईओ, विल काठकार्ट (Will Cathcart) ने भी यूजर्स को इस ऐप के खिलाफ सतर्क किया है. WhatsApp के सीईओ ने ट्वीट कर यह कहा है कि इस तरह के ऐप्स को WhatsApp ब्लॉक करने की कोशिश करता रहेगा लेकिन यूजर्स को भी सतर्क रहना होगा क्योंकि इस तरह के ऐप्स को डाउनलोड करना आपके लिए बेहद खतरनाक साबित हो सकता है.

 

यह भी पढ़ें :

बीजेपी MYY फॉर्मूला: पीएम मोदी राजस्थान बीजेपी की लगाएंगे नैया पार, चुनावों में फिर ‘MYY’ फॉर्मूला बनेगा संकटमोचन

भारत में ओमिक्रोन सबवैरिएंट BA.4 का पहला केस मिला, इन्साकाग ने की पुष्टि, जानें क्या है ये नया वैरिएंट?

Advertisement