नई दिल्ली: मौजूदा दौर में स्मार्टफोन्स और इंटरनेट का इस्तेमाल लगभग सभी लोग करते हैं। ऐसे में इसके फायदों के साथ इनके कई सारे नुकसान भी होते हैं. कई बार Google पर हमें अश्लील, आपत्तिजनक ऐड्स देखने को मिलते हैं, ऐसे ऐड्स जो सेक्सुअल कंटेन्ट से जुड़े होते हैं और ऐसे में इस तरह के […]
नई दिल्ली: मौजूदा दौर में स्मार्टफोन्स और इंटरनेट का इस्तेमाल लगभग सभी लोग करते हैं। ऐसे में इसके फायदों के साथ इनके कई सारे नुकसान भी होते हैं. कई बार Google पर हमें अश्लील, आपत्तिजनक ऐड्स देखने को मिलते हैं, ऐसे ऐड्स जो सेक्सुअल कंटेन्ट से जुड़े होते हैं और ऐसे में इस तरह के नोटिफिकेशन्स भी आते हैं. लेकिन क्या आपने कभी सोचा है कि इसके पीछे की वजह क्या है और इस तरह के एडल्ट ऐड्स आपको बार-बार किसलिए दिखाई देते हैं? अगर नहीं तो इस बारे में अच्छे से जानने के लिए पूरी खबर पढ़ें..
जानकारी के लिए बता दें कि Google से आपको ऐसे कई सारे ऐड्स दिखाई देते हैं, जिनमें सेक्सुअल कंटेन्ट हो यानी जो एडल्ट कंटेन्ट वाले ऐड्स हों. लेकिन ये Google खुद से नहीं बल्कि यूजर की सर्च हिस्ट्री के हिसाब से फेट होता है. जी हां, शायद आपको जानकर हैरानी हो लेकिन ये सच है कि इंटरनेट कर सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म्स या फिर Google पर आप जिस तरह का कंटेन्ट देखते हैं, आमतौर पर आपको उसी से जुड़े ऐड्स दिखाई देने लगते हैं.
Google पर जो ऐड्स दिखाई देते हैं, वो आपके सर्च पैटर्न और कंटेन्ट के हिसाब से होते हैं. दरअसल Google का यही एल्गोरिदम है. यूजर्स की पसंद, उनके और उनके कमेन्ट्स के आधार पर ही उन्हें ऐसे ऐड्स दिखाई देते हैं. इसका मतलब ये है कि अगर आपने कभी गलती से भी एडल्ट कंटेन्ट के पेज पर क्लिक किया होगा, Google ने उस बात को नोट कर लिया होगा और जिसके बाद से आपको उसी तरह के ऐड्स और नोटिफिकेशन्स दिखाई देने लगे होंगे.