Diwali With Mi Sale 2019: भारत में पिछले एक सप्ताह में शाओमी (Xiaomi) ने बाजी मारी. कंपनी ने घोषणा की कि उसने अमेज़न इंडिया, फ्लिपकार्ट और Mi.com पर हुई दिवाली विद Mi सेल के दौरान केवल 7 दिनों में 5.3 मिलियन Xiaomi डिवाइस बेचीं. कुल 5.3 मिलियन में केवल Xiaomi के स्मार्टफोन ही नहीं, बल्कि Mi TV और अन्य प्रोडक्ट भी शामिल हैं. शाओमी एक बार फिर दिवाली विद Mi सेल, 12 अक्टूबर से ला रहा है.
नई दिल्ली. शाओमी (Xiaomi) ने हाल ही में (फ्लिपकार्ट) Flipkart, अमेजन (Amazon) और Mi.com पर Mi की जबरदस्त सेल की थी. एक बार फिर कंपनी दिवाली के अवसर पर ग्राहकों के लिए शानदार सेल लेकर आ रही है. शाओमी ने पहली सेल में महज सात दिनों में अपने 5.3 मिलियन Xiaomi डिवाइस बेचने में सफल रही थी. दिवाली आने वाली है, Xiaomi ने अपनी दिवाली विद Mi सेल का विस्तार करने का फैसला किया है, जो एक बार फिर शनिवार, 12 अक्टूबर को दोपहर 12 बजे से शुरू होगी. अपकमिंग सेल में Redmi Note 7 Pro, Redmi 7A, Poco F1, Redmi K20 और Mi LED TV जैसे फेमस प्रोडक्ट पर छूट और ऑफर मिलते हैं.
शाओमी ने 12 अक्टूबर से 17 अक्टूबर के बीच चलने वाली Mi सेल की घोषणा की है. Xiaomi प्रोडक्ट पर ऑफर और छूट केवल Mi.com पर नहीं बल्कि ऑनलाइन शोपिंग साइट अमेजन इंडिया और फ्लिपकार्ट पर भी मिलेगी. इस सप्ताह के लास्ट में ग्रेट इंडियन फेस्टिवल सेल और बिग दिवाली सेल भी आयोजित की जाएगी.
शाओमी (Xiaomi) की आधिकारिक वेबसाइट पर, कंपनी ने कुछ फेमस डिवाइस को लिस्टिड किया है जो दिवाली विज Mi सेल के दौरान छूट और ऑफर के साथ उपलब्ध होंगे. रेडमी नोट 7 प्रो 11,999 रुपये से उपलब्ध होगा, जबकि एंट्री-लेवल रेडमी 7A की कीमत 4,999 रुपये होगी. Redmi Note 7S को 8,999 रुपये में और Redmi Y3 को 7,999 रुपये में खरीदा जा सकता है.
हाल ही में संपन्न हुई दिवाली विद Mi सेल में Xiaomi ने 2.5 लाख Mi TV बेचे. Xiaomi ने अभी तक अपनी वेबसाइट पर डिस्काउंट के बारे में विस्तार से जानकारी नहीं दी है. दिवाली विद एमआई के दौरान, एसबीआई क्रेडिट कार्ड धारकों को 10 प्रतिशत तत्काल छूट का लाभ मिलेगा. इसके अतिरिक्त, ग्राहक Mi प्रोटेक्ट प्लान को 399 रुपये से भी खरीद सकते हैं.
READ ALSO ये भी पढ़ें.